उत्तर प्रदेशभारत

जिंदगी की जंग हारी बीटेक की स्टूडेंट, मोबाइल स्नेचिंग में हुई थी घायल | ghaziabad abes college girl student thrown auto snatching mobile phone death-stwma

जिंदगी की जंग हारी बीटेक की स्टूडेंट, मोबाइल स्नेचिंग में हुई थी घायल

मृतक छात्रा का फाइल फोटो

गाजियाबाद में बैखौफ बदमाशों ने एक छात्रा की जान ले ली. NH-9 पर छात्रा की दर्दनाक मौत से जिले में सनसनी फैल गई है. ऑटो से घर जा रही छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. जब छात्रा ने हाथ से मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे झटका देकर ऑटो से गिरा दिया था. छात्रा चलते ऑटो की चपेट में आकर काफी दूर तक घसीटती चली गई थी.

हादसे में छात्रा के सिर में फ्रेक्चर आया था. छात्रा को ऑटो चालक और उसकी दोस्त ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के 48 घंटों के बाद घायल छात्रा ने दम तोड़ दिया. वारदात में पुलिस की बड़ी लापरवाही समाने आई है. इलाके के लापरवाह पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है.

कीर्ति का बीटेक में हुआ था एडमिशन

मृतक छात्रा का नाम कीर्ति है, और वह हापुड़ की रहने वाली है. कीर्ति गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी. बीते शुक्रवार को वह ऑटो से वापस अपने घर जा रही थी. कीर्ति के साथ ऑटो में उसकी दोस्त दीक्षा भी मौजूद थी. उनका ऑटो जब हाईटेक कॉलेज के पास पहुंचा तभी बाइक पर सवार 2 बदमाश आए और कीर्ति के हाथ में लगा मोबाइल छीनने लगे. कीर्ति ने जब मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशो ने उसे अपनी ओर खींच लिया. कीर्ति चलते ऑटो से हाइवे पर आ गिरी और ऑटो से घिसट गई. कीर्ति का यशोदा अस्पताल में बीते करीब 48 घंटे से इलाज चल रहा था. रविवार को कीर्ति की मौत हो गई.

पुलिस ने मुठभेड़ में 1 बदमाश किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी छात्रा कीर्ति के भाई अंकित ने मसूरी थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटना में शामिल 1 बदमाश बलवीर को मुठभेड़ में पकड़ लिया. वहीं दूसरा आरोपी जीतू फरार है, जिसको पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े: कार में गंदगी देख सपा विधायक ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़, MLA के खिलाफ FIR

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button