उत्तर प्रदेशभारत

जेवर और कार लेकर भागी पत्नी, पति बोला जीजा से करती थी अश्लील कॉल | UP Bareilly wife illicit relation with brother in law fled with jewellery and car stwn

जेवर और कार लेकर भागी पत्नी, पति बोला- जीजा से करती थी अश्लील कॉल

जेवर और कार लेकर भागी पत्नी

नोएडा के एक कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे बरेली के रामपुर गार्डन के रहने वलने युवक को जीवन साथी डॉटकॉम पर एक युवती ने पसंद किया. दोनों के बीच शादी भी हो गई. शादी के बाद जब युवती को युवक अपने घर लाया तो उसकी हरकतें देख वह परेशान हो गया. आरोप है कि लड़की घर में रखा लाखों का कैश-जेवर लेकर पति की कार से ही फरार हो गई. पति ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के जीजा से अवैध संबंध हैं इसलिए वह भागी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

दरअसल बरेली के कोतवाली के रामपुर गार्डन के रहने वाले युवक ने अच्छी जीवनसाथी खोजने के लिए जीवन साथी डॉटकॉम पर रजिस्ट्रेशन किया था. उनकी प्रोफाइल देखकर लड़की ने उनसे संपर्क किया. दोनों को एक दूसरे में सब पसंद आया जिसके बाद शादी का प्रस्ताव रखा गया. दोनों ने हंसी-खुशी शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद से ही चीजें बिगड़ने लगीं. लड़की को उसके पति ने कई बार वीडियो कॉल पर उसके जीजा से अश्लील बाते करते हुए पति ने पकड़ लिया.

मोबाइल चेक करने पर पता चला कि वह कई लड़कों से चैटिंग करती है. उसकी बहनें और दो सहेलियां अमीर लोगों से दोस्ती करके ब्लैकमेल करके मोटा धन ऐंठने के लिए जालसाजी करती है. उसके मायके वालों से शिकायत की गई तो उन्होंने धमकाते हुए झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे दी.

10 अप्रैल को ऑफिस से घर अचानक लंच लेने के लिए गए तो लड़की, उसकी मां, मौसी और दो अज्ञात व्यक्ति घर आए थे. उन्होंने पांच बड़े ट्रॉली बैग में सामान पैक कर रखा था. सामान के बारे में पूछने पर सभी ने मिलकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों के जाने के बाद जब घर की तलाशी की तो पता चला कि साढ़े तीन लाख रुपये, जेवर समेत कई सामान और कार गायब थी.

50 लाख की कर रही मांग

बता दें कि 8 नवंबर को लड़की और एक अज्ञात महिला ने युवक को धमकी दी कि 50 लाख रुपये नहीं दिए तो वह झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगी. परेशान हो कर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button