उत्तर प्रदेशभारत

‘डरेंगे तो मरेंगे’… महाकुंभ क्षेत्र में लगा पोस्टर हटाया गया, जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने दी सफाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में ‘डरेंगे तो मरेंगे’ के होर्डिंग्स लगाकर चर्चा में आए जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने अपना नया प्लान साझा किया है. कुंभ क्षेत्र पहुंचे नरेंद्रचार्य ने कहा है कि हम सिर्फ घोषणा नहीं करते उसे जमीन पर उतारते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन का जो काम वो प्रशासन करेगा.

महाकुंभ आगमन के पहले जगद्गुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने मेला क्षेत्र में कई दर्जन होर्डिंग्स लगावा दी थी, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी वो होर्डिंग्स आई थी जिसमें लिखा था ‘डरेंगे तो मरेंगे’. होर्डिंग्स की खबरें सामने आने के बाद मेला क्षेत्र से सभी होर्डिंग्स गायब हो गईं. होर्डिंग्स किसने हटाई ये साफ नहीं है लेकिन जब मीडिया ने नरेंद्रचार्य से इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन का जो काम था वो प्रशासन करेगा. हमने होर्डिंग्स लगावने का काम जनजागरण को एक संदेश देने के लिए किया था.

होर्डिंग्स लगाने का बताया मकसद

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सतयुग से लेकर द्वापर तक अधर्म बढ़ता ही रहा है, परंतु अब कलयुग में यह अधर्म अपने चरम पर है. सात्विकता हमारी संस्कृति है, परंतु जब हम सात्विकता और सहिष्णुता से रहते हैं तो हमें कायर समझा जा रहा है. धर्म की रक्षा और सुरक्षा के लिए साहस के साथ संघर्ष करना पड़ेगा. हमारी सात्विकता ही हमारी कायरता न बन जाए, इसलिए सनातन सात्विक है पर कायर नहीं. यही संदेश हमने होर्डिंग्स में दिया है.

जाति और धर्म विवाद पर दिया ये बयान

जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने कहा कि जाति भेद के नाम पर हिंदुओं को निरंतर विभाजित रखने के षडयंत्र और प्रयास लगातार हो रहे हैं. सभी हिंदुओं को इससे ऊपर उठकर एक होना होगा. एकता और अखंडता यही धर्म रक्षा का सूत्र है, इसलिए सभी हिंदुओं में एकता हो. हालांकि होर्डिंग किसने हटवाए उसको लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि हमे जो संदेश देना था वो हमने दिया है.

प्रशासन अपना काम कर रहा है. लेकिन हम बार-बार यही कहेंगे कि हिंदुओं के एक होने की जरूरत है, सनातनियों को एक होने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विभाजनकारी सोच रखने वाले हमेशा इसका लाभ उठाते रहेंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button