टेक्नोलॉजी

डॉक्यूमेंट से लेकर वेबसाइट तक हो सकती है ट्रांसलेट, क्या आप गूगल ट्रांसलेट के ये फीचर्स जानते हैं?

Google Translate: गूगल ट्रांसलेट हम सबके जीवन के एक अहम एप बन गया है. यह किसी भी भाषा को आपकी भाषा में लगभग सटीक तरीके से अनुवाद कर देता है. हालांकि, कुछ गलतियां जरूरत रहती हैं, लेकिन इससे आप कोई भी टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट या वेब URL तक किसी भाषा में आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट ऐप और वेबसाइट से उन लोगों की काफी मदद होती है, जिनका अंग्रेजी में हाथ टाइट है. इससे वे आसानी से अंग्रेजी को हिंदी में ट्रांसलेट कर लेते हैं. 

गूगल ट्रांसलेट के फीचर
कई यूजर्स को गूगल ट्रांसलेट से सिर्फ टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के बारे में पता है. हालांकि, इससे सिर्फ टेक्स्ट नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट और पूरी वेबसाइट पेज को भी ट्रांसलेट किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको डेस्कटॉप मोड का इस्तेमाल करना होगा. आज इस आर्टिकल में,  हम यही बताने जा रहे हैं कि किसी डॉक्यूमेंट या वेबसाइट का अंग्रेजी से अन्य भाषा में ट्रांसलेशन कैसे किया जा सकता है. 

गूगल ट्रांसलेट से डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट कैसे करें?

  • गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) से किसी भी डॉक्यूमेंट का अनुवाद करने के लिए आपको डेस्कटॉप मोड में गूगल ट्रांसलेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. इसके लिए आप गूगल पर Google Translate सर्च करें. 
  • वेबसाइट खुलने पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें Texts, Documents और Websites शामिल होगा. यहां पर आप दूसरे ऑप्शन डॉक्यूमेंट पर टैप कर दें.
  • Documents के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Browse Your computer पर जाकर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के डॉक्यूमेंट .docx, .pdf, .pptx, या xlsx को अपलोड करें.
  • फ़ाइल को चुनने के बाद Translate के बटन पर टैप कर दें. इसके बाद, आपका डॉक्यूमेंट कुछ ही समय में ट्रांसलेट हो जाएगा.
  • आप इस फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको Download Translation के बटन पर क्लिक करना है, फिर अनुवादित फाइल डाउनलोड हो जाएगी.

Website का Google Translate से अनुवाद कैसे करें?

live reels News Reels

  • इसके लिए भी आपको गूगल ट्रांसलेट की ऑफिशियल वेबसाइट https://translate.google.com पर जाना है.
  • यहां आपको Websites के ऑप्शन पर टैप करना है.
  • यहां आपको वेबसाइट की लिंक डालने का एक ऑप्शन शो होगा. अब आपको जिस लिंक को ट्रांसलेट करना है, उसको पहले कॉपी कर यहां पेस्ट कर दें.
  • लिंक पेस्ट करने के बाद → Arrow पर क्लिक कर दें.
  • इतना करते ही, एक अलग पेज में ट्रांस्लेटेड पेज खुल जायेगा. 

यह भी पढ़ें – किसी का ट्वीट आ जाएं पसंद तो उसे कर पाएंगे सेव, जल्द आ रहा ये कमाल का फीचर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button