उत्तर प्रदेशभारत

तेज रफ्तार से हावड़ा जा रही थी चंबल एक्सप्रेस, अचानक दो हिस्सों में बंट गई, फिर… | UP Chambal Express coupler broken Banda Station train divided two parts major accident averted Indian Railways stwar

तेज रफ्तार से हावड़ा जा रही थी चंबल एक्सप्रेस, अचानक दो हिस्सों में बंट गई, फिर...

दो हिस्सों में बंटी चंबल एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार दोपहर झांसी बांदा प्रयागराज रेल रूट पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां चंबल एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन कप्लर टूटने की वजह से चलते चलते दो हिस्सों में बंट गयी. ट्रेन के दो हिस्सों में बंटा देख यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके बाद सूचना पर तत्काल तकनीकी टीम मौके पर पहुचीं और कप्लर को बनाकर ट्रेन को वहां से रवाना किया. झांसी DRM के PRO मनोज कुमार ने बताया कि कप्लर बनने के बाद ट्रेन को सकुशल रवाना कर दिया गया. इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन नम्बर 12176 चंबल एक्सप्रेस जो ग्वालियर से हावड़ा जा रही थी. अचानक 3 बजे के आसपास बांदा से कुछ किलोमीटर पहले खैरार रेलवे स्टेशन के पास बोगी नम्बर S6- S7 के बीच का कप्लर टूट गया. इसके बाद ट्रेन चलते-चलते 2 हिस्सों में बंट गयी. तब ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका और रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी

झांसी बांदा प्रयागराज रेल रूट पर 1 घंटे तक बाधित

सूचना मिलने के बाद तत्काल वहां तकनीकी टीम ने मौके पर पहुँचकर कप्लर को जोड़ दिया. इस दौरान कई ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया. झांसी बांदा प्रयागराज रेल रूट पर करीब 1 घंटे रेल रूट बाधित रहा. यहां कप्लर बनने के बाद ट्रेन को किसी तरह ड्राइवर बांदा रेलवे स्टेशन तक लेकर पहुचा. इसके बाद स्टेशन पर पूरी तरह मरम्मत किए जाने के बाद चंबल एक्सप्रेस को हावड़ा के लिए रवाना किया गया गया.

मरम्मत के बाद ट्रेन हावड़ा रवाना

झांसी DRM के PRO मनोज कुमार ने बताया बताया कि आज दोपहर 12176 ट्रेन चंबल एक्सप्रेस जो हावड़ा जा रही थी, अचानक मटौंध खैरार स्टेशन के बीच उसका कप्लर टूट गया, जिससे S6- S7 के बीच ट्रेन 2 हिस्सो में बंट गयी, सूचना पर रेल प्रशासन के अधिकारी और तकनीकी इंजीनियर मौके पर पहुंचे. यहां से कप्लर को बनाकर ट्रेन रवाना किया. इस दौरान करीब पौने घण्टे ट्रेन खड़ी रही.

ये भी पढ़ें- छात्राओं से गंदी बात करता था हेडमास्टर, दिखाता था अश्लील वीडियो, हंगामे के बाद सस्पेंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button