उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा में रफ्तार का कहर! कार से टक्कर के बाद हवा में उछली, फिर पोल से टकराई महिला; मौत

नोएडा में रफ्तार का कहर! कार से टक्कर के बाद हवा में उछली, फिर पोल से टकराई महिला; मौत

तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा दिया.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां सीआरसी प्रोजेक्ट के पास तेज रफ्तार कार ने महिला मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कार को नाबालिग लड़का चला रहा था. हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

मजदूर महिला सड़क किनारे जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उससे जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला कई फीट उछल गई और बेकाबू कार सामने पोल से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक महिला हरदोई की रहने वाली है. वह अपने पति के साथ रहकर मजदूरी करती थी. पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है. वहीं नाबालिग आरोपी को पकड़कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया है.

तेज रफ्तार कार ने रौंदी महिला

घटना बुधवार की बताई जाती है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी. उसके पीछे सड़क पर पानी के टैंकर लिए ट्रैक्टर आ रहा था. तभी अचाकन ट्रैक्टर के पीछे से तेज रफ्तार कार उसे ओवरटेक करते हुए निकली. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और उसने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं कार सड़क किनारे खड़े पोल से जा टकराई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान हरदोई जिले के जटपुरा निवासी शिल्पी के रूप में हुई है.

पुलिस ने नाबालिग कार चालक को किया गिरफ्तार

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. मृतका शिल्पी के पति ने आरोपी ब्रेजा कार चालक के खिलाफ बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि नाबालिग लड़के को कार चलाने के लिए किसने दी. पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button