नोएडा: यथार्थ हॉस्पिटल में 8 फीट की ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 कर्मचारी घायल | noida lift fell from eight feet in yatharth hospital four people injured stwas


यथार्थ हॉस्पिटल (फाइल फोटो).
नोएडा के सेक्टर-110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में गुरुवार को एक लिफ्ट गिर गई. हादसा बेसमेंट से फर्स्ट फ्लोर पर आते समय हुआ. लिफ्ट आठ फीट की ऊंचाई से गिरी, जिससे चार लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि लिफ्ट ज्यादा ऊंचाई से नहीं गिरी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल के मुताबिक, फेस-टू थाना क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में गुरुवार दोपहर के समय लिफ्ट गिर गई. इस लिफ्ट में सामान ले जाने का काम किया जाता है. घटना के दौरान अस्पताल में काम करने वाले चार लोग मौजूद थे. तार टूटने से लिफ्ट झटके से नीचे गिरी. जानकारी मिलने के बाद फेस-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाहर निकला गया.
लिफ्ट गिरने से कर्मचारियों को आईं चोटें
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घायलों में सिद्धनाथ, सृष्टि श्रीवास्तव, अर्जुन और सुखदेव माली लिफ्ट में सवार थेय इन्हें चोटें आई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. वहीं यथार्थ हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. हमारे सभी कर्मचारी खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.
(इनपुट- अंशुमान यादव/पुनीत शर्मा)