उत्तर प्रदेशभारत

पता चल गया कब आएगा UP Board 10th-12th का रिजल्ट? जान लीजिए आप भी

पता चल गया कब आएगा UP Board 10th-12th का रिजल्ट? जान लीजिए आप भी

यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?Image Credit source: Meta AI

सोशल मीडिया में वायरल कई फेक तारीखों के बाद अब यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजों के ऐलान की स्थिति साफ हो गई है. यूपी बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के नतीजों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने अब तक बने इस संशय को साफ कर दिया है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते संभावित है. यूपी बोर्ड 25 या 26 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. सचिव ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया में चल रही ऐसी सभी जानकारी भ्रामक है. जिनमें बोर्ड के रिजल्ट जारी करने के लिए कहीं 22 तो कहीं 23 अप्रैल की बात कही जा रही है.

तीन करोड़ आंसर शीट्स चेक

सचिव ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन दो अप्रैल को ही पूरा कराया जा चुका है. रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी अब अंतिम दौर में है. इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 51,34,725 उपस्थित रहे और 3,02,508 छात्र एग्जाम देने ही नहीं पहुंचे. बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू किया गया था और दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

2 अप्रैल को पूरी हुई चेकिंग

करीब तीन करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 236 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 31 मार्च को ही समाप्त कर लिया गया था. बाकी के 25 केंद्रों पर मंगलवार को 49,194 उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 24 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button