पत्नी को मोमोज खिलाने का वादा तोड़ा…. पहुंच गई पुलिस स्टेशन, फिर जो हुआ! | agra husband Broke promise to feed momos wife complained police station-stwat


पत्नी को मोमोज नहीं खिलाना पति को पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश के आगरा में अजीब मामला सामने आया. ताजनगरी में एक पत्नी ने अपने पति से लड़ाई कर ली. लड़ाई थाने तक पहुंच गई. इस लड़ाई का कारण जान आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. पत्नी ने अपने पति से मोमोज खाने की फरमाइश रख दी. जब पति ने मोमोज नहीं खिलाया तो बात थाने तक पहुंच गई. पत्नी को मोमोज ना खिलाना पति-पत्नी के बीच दरार का कारण बन गया.
मामला आगरा के मलपुरा का है. पत्नी को मोमोज ना खिलाना पति-पत्नी के बीच दरार का कारण बन गया. दोनों के बीच का यह मामला पुलिस का पास पहुंच गया. जब विवाद थाने में नहीं सुलझा तो उन्हें परामर्श केंद्र पहुंचा दिया. काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया. जिसमें तय हुआ कि पति अपनी पत्नी को सप्ताह में मोमोज खिलाया करेगा.
पति ने किया था हफ्ते में दो बार मोमोज खिलाने का वादा
दरअसल, पति ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वह उसे हफ्ते में दो बार मोमोज खिलाने ले जाया करेगा. शादी के बाद पति ने अपने वादे को पूरा नहीं किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गई. युवती की शादी 6 महीने पहले पिनाहट में युवक के साथ हुई थी. पति पेशे से जूता कारीगर है. पत्नी का कहना है कि उसे मोमोज बहुत पसंद हैं. मोमोज उसे हर दिन खाने को मिले तो वह बड़े मजे से खा सकती है.
ये भी पढ़ें
नहीं खिलाया मोमोज तो हो गया झगड़ा
महिला का कहना है कि उसका पति उसे हफ्ते में दो दिन भी मोमोज खिलाने नहीं ले गया. यह बात वह अपने पति को पहले भी बता चुकी थी. उसके बाद पति मोमोज लेकर नहीं आता था. इस बजह से दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो महीने पहले वह मायके चली गई. तब से वह वहीं रहने लगी. पति का कहना है कि कभी काम से आते समय लेट हो जाता हूं तब नहीं ला पाता. याद न रहे तो ही मैं मोमोज नहीं ला पाता हूं. पति ने कहा कि वह आगे से मोमोज समय-समय पर लाने का ध्यान रखेगा. कोई बात हो जाए तो वह बातचीत करके सुलझा लेगा. फिलहाल, समझौते और बातचीत से दोनों का रिश्ता बच गया और आगे गंभीरता से मोमोज खिलाने का वादा भी कर दिया गया.