उत्तर प्रदेशभारत

पहले ही भाषण में सपा सांसद इकरा हसन ने उठाए लोकल मुद्दे, हिंदू श्रद्धालुओं के लिए संसद में की ये मांग | iqra hasan lok sabha speech demand direct train shamli to vaishno devi prayagraj

पहले ही भाषण में सपा सांसद इकरा हसन ने उठाए लोकल मुद्दे, हिंदू श्रद्धालुओं के लिए संसद में की ये मांग

कैराना से सपा सांसद इकरा हसन (फाइल फोटो)

मानसून सत्र के चौथे दिन बजट पर चर्चा हो रही है. यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने शपथ के बाद आज पहली बार सदन में बोलते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अहम माग उठाई. इकरा ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक जाने के लिए लोगों को होने वाली परेशानियों की ओर खींचा.

सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक सीधी ट्रेन चलाई जाए. इकरा ने कहा, “पानीपत, कैराना, मेरठ रेलमार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस रेलमार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला ये आवश्यक रेलमार्ग है.” इसके अलावा उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में नई ट्रेन चलाने की भी मांग की है.

इकरा ने उठाई जनता की बुनियादी मांग

चुनाव प्रचार के दौरान इकरा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने खूब जगह दी थी. उनके समर्थक पूरे भारत से हैं, लेकिन उन्होंने अपने पहले भाषण में किसी बड़े मुद्दे पर न बोलते हुए क्षेत्र की जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दे को उठाया है. वो भी ऐसा मुद्दा जो हिंदू समाज के लोगों से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें

चुनाव प्रचार के दौरान और चुनाव जीतने के बाद भी इकरा तमाम मंचों से ये कहती आई हैं कि वो सर्वसमाज के लिए काम करेंगी.

25 जुलाई को इकरा ने लोकसभा में, “पानीपत, कैराना, मेरठ रेलमार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस रेलमार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला ये आवश्यक रेलमार्ग है, इस रेलवे लाइन के बनने से हरियाणा और उत्तर प्रदेश सीधे जुड़ जाएगा और क्षेत्र को बहुत लाभ होगा. इसके अलावा शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे हैं. वैष्णो देवी पर धर्म स्थान का होना और प्रयागराज में हाईकोर्ट की वजह से दोनों जगहों की अच्छी कनेक्टिविटी होना अति आवश्यक है.”

पहले ही भाषण में दिखा दिए इरादे

इकरा हसन ने पहले ही भाषण में साफ कर दिया कि वे बड़े-बड़े मुद्दे नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाने वाली हैं. चुनाव प्रचार में भी वो यही बातें कहती रही हैं कि जनता लोकल मुद्दों पर वोट कर रही है न कि राष्ट्रीय मुद्दों पर. वैसी ही झलक इकरा के एक्शन में दिखाई दे रही है. दिल्ली और फिर लंदन से पढ़ने वाली इकरा सदन ने अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. उनके इस पक्ष को देखते हुए उनके क्षेत्र के लोग खासा खुश नजर आ रहे हैं और एक्स पर उनके भाषण की प्रशंसा कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button