उत्तर प्रदेशभारत

पानी सप्लाई को लेकर सख्ती, अफसरों को फटकार… नमामि गंगे के प्रमुख सचिव का दौरा | Kanpur dehat jal jeevan Mission Scheme Inspection Principal Secretary of Namami Gange and Rural Water Supply Department reprimanded officers stwma

पानी सप्लाई को लेकर सख्ती, अफसरों को फटकार... नमामि गंगे के प्रमुख सचिव का दौरा

गांव में निरिक्षण करते नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव.

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की सप्लाई रुकी तो अफसरों की खैर नहीं. परियोजना के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने सख्त लहजे में कहा कि एजेंसी संचालक जेल जाने को तैयार रहे. निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव ने पानी टंकी, पंप, समेत पानी की जांच करने वाली टीम से जानकारी भी ली. इस बीच उन्होंने गांव में पानी की जांच एवं जागरूकता टीम से जानकारी ली.

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों की लापरवाही पर भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डलने के तुरंत बाद से ही सड़कों की मरम्मत कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई गांवों में बाधित हुई तो अफसरों की खैर नहीं होगी. जलापूर्ति बाधित होने पर एजेंसियों के संचालक जिम्मेदार होंगे. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हालात अगर जल्द नहीं सुधरे तो एफआईआर और जेल जाने की तैयारी भी कर लें

महिलाओं से की पूछताछ

प्रमुख सचिव ने महिलाओं से पानी के महत्त्व को लेकर पूछताछ की. उन्होंने महिलाओं से दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की जानकारी भी ली. साथ चल रहे अफसरों को निर्देश दिया कि बरसात शुरू होने से पहले ही गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाकर दूषित पेयजल पीने के नुकसान की जानकारी दी जाए.

ये भी पढ़ें

अफसरों को किया सचेत

प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने गांव में नल खुले होने से रोजाना होने वाली पानी की बर्बादी से अफसरों को सचेत किया. उन्होंने कहा कि पानी की हर बूंद जीवन देने वाली है. किसी भी हाल में इसकी बर्बादी नहीं होनी चाहिए. ग्रामीण जागरूक हों, इसकी जिम्मेदारी स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ अफसरों की भी है. सड़कों पर पाइपलाइन की खुदाई के कारण सड़कों की मरम्मत को लेकर भी प्रमुख सचिव का रवैया सख्त रहा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button