उत्तर प्रदेशभारत

पुलिसकर्मी या भूमाफिया! 10 हजार वर्ग गज जमीन से बेदखल कर परिवार को भिजवाया जेल | Agra Police land grabbing case Four policemen and one inspector suspend

पुलिसकर्मी या भूमाफिया! 10 हजार वर्ग गज जमीन से बेदखल कर परिवार को भिजवाया जेल

सांकेतिक तस्वीर

आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में जमीन कब्जा करने के मामले इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. जगदीशपुरा पुलिस ने बोदला रोड पर करोड़ों रुपये की जमीन पर एक पक्ष को कब्जा दिलाने के मामले में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रतिंदर सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए. पुलिसकर्मियों द्वारा जमीन पर कब्जा करवाने के आरोप में थाना जगदीशपुरा तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

पुलिस की जांच में पता चला कि इस मामले में दो फर्जी केस दर्ज किए गए. जिन पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए. दो भाइयों सहित तीन को एनडीपीएस के मामले में परिवार की ननद-भाभी सहित तीन को आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी में जेल भेज दिया गया. इसके बाद जमीन पर कब्जा कर चहारदीवारी बना दी गई. गार्ड तैनात कर प्लाटिंग भी शुरू हो गई. मामले की शिकायत डीजीपी ऑफिस तक पहुंची तो अधिकारी हरकत में आ गए. तत्कालीन एसओ सहित चार को निलंबित कर दिया गया है.

10 हजार वर्ग गज जमीन का मामला

बता दें कि बोदला रोड पर बैनारा फैक्ट्री के पास 10 हजार वर्ग गज जमीन है. इस जमीन पर साल 1974 में दो लोग मिल चलाते थे. कुछ समय बाद मिल बंद हो गई. जयपुर हाउस के रहने वाले नेमचंद जैन और एक अन्य के बीच विवाद है. नेमचंद जैन जमीन पर कब्जा लेना चाहते थे.

ये भी पढ़ें

भिजवाना था जेल

दूसरे पक्ष से जमीन पर केयर टेकर के रूप में रवि कुशवाह, उसके भाई संकरिया, रवि की पत्नी पुष्पा और बहन पुष्पा रह रही थीं. उन्हें हटाने के लिए पूरा खेल रचा गया. जमीन को खाली कराने के लिए केयर टेकरों को जेल भेजा जाना था. अरुण को फरार दर्शाया गया. दूसरा मामला 9 अक्टूबर 2023 को दर्ज हुआ. इस बार आबकारी निरीक्षक ने पुलिस के साथ छापा मारा. पूनम, पुष्पा और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया.

3 को भेजा दिया गया जेल

तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जगदीशपुरा पुलिस से सांठ-गांठ की गई. 26 अगस्त 2023 को पहला मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ. रवि कुशवाह, उसके भाई संकरिया और जटपुरा निवासी ओमप्रकाश से 9 किलोग्राम गांजा, फर्जी नंबर प्लेट का वाहन बरामद होना दर्शाया गया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button