उत्तर प्रदेशभारत

‘पैसा दो सीट लो, कोई दिक्कत नहीं…’ नौचंदी ट्रेन में TTE का रिश्वत लेते Video वायरल | bareilly TTE taking bribe Nauchandi train goes viral Video Take two seats money-stwma

'पैसा दो सीट लो, कोई दिक्कत नहीं...' नौचंदी ट्रेन में TTE का रिश्वत लेते Video वायरल

ट्रेन में टीटीई द्वारा यात्री से रिश्वत लेते वीडियों वायरल हुआ है

ट्रेन में सीट के नाम पर टीटीई ने यात्री से रूपये वसूल लिए. टीटीई द्वारा यात्री से अवैध वसूली करते हुए किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो जीआरपी क्षेत्र बरेली का बताया जा रहा है. वहीं, रिश्वत लेने का मामला नौचंदी एक्सप्रेस का है.

नौचंदी एक्सप्रेस में सीट के लिए वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है. यह वीडियो बरेली से मुरादाबाद के बीच का बताया जा रहा है. वीडियो नौचंदी एक्सप्रेस मुरादाबाद-बरेली रूट से जाते समय ट्रेन के कोच नंबर बी-2 का है. कोच में किसी यात्री ने वसूली करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल साइड ‘X’ पर वीडियो अपलोड करते हुए इसे विभाग के डीआरएम को टैग कर शिकायत की गई है.

वायरल वीडियो में रिश्वत के रहा टीटीई

वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीटीई सीट दिलाने के नाम पर यात्रियों से पैसों की वसूली कर रहा है. साथ ही वह यात्री से यह भी पूछ रहा है कि आपको हापुड़ उतरना है या मेरठ या फिर मुजफ्फरनगर. यात्री से रुपए लेने के बाद वह अपना टैबलेट दिखाते हुए बोल रहा है कि अब चार्ट वाला सिस्टम गया आप आराम से सो जाएं. यात्री पूछता है कि रास्ते में कोई और तो परेशान नहीं करेगा इस बार टीटीई कहता है कि मेरी पूरी गारंटी है. वहीं, यात्री फिर से कहता है कि जब तुम हो तो कोई चिंता नहीं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जांच पड़ताल की गई. वीडियो सही पाए जाने के बाद टीटीई को निलंबित कर दिया गया है.

त्यौहारी सीजन में यात्रियों की भीड़

त्यौहारी सीजन में लोगों की भारी भीड़ ट्रेनों से सफर कर रही है. ट्रेनें फुल होने से यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है. सीट की जुगाड़ के लिए यात्री टीटीई से सेटिंग कर रहे हैं. वहीं, यात्रियों की भारी भीड़ से ट्रेनों में टिकिट जांच करने वाले टीटीई की मौज कटी हुई है. टीटीई यात्रियों से अवैध वसूली करके उन्हें सीट उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नौचंदी ट्रेन में सामने आया है. टीटीई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें: होटल के अंदर पहुंचा कपल, कमरे से आने लगी चीखने की आवाज; खून से लथपथ मिले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button