उत्तर प्रदेशभारत

प्राण प्रतिष्ठा से मालामाल हुए व्यापारी… गल्ले में पहुंचे इतने करोड़ रुपये | Ayodhya Ram Mandir Ram Lalla Pran Pratishtha Prayagraj Traders business worth Rs 152 crores

प्राण प्रतिष्ठा से मालामाल हुए व्यापारी... गल्ले में पहुंचे इतने करोड़ रुपये

व्यापारियों को हुआ मुनाफा

रामनगरी अयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम का काज पूरा हो गया. इस राम काज ने सर्दी में मंद पड़े कारोबार को नई ऊंचाई दी है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में राम उत्सव के 11 दिनों में राम काज से 52 करोड़ का रुपये का कारोबार हुआ है. ई कॉमर्स के बिजनेस के बढ़े दबाव से मंदी झेल रहे खुदरा व्यापारियों को भी इससे नई संजीवनी मिली है. व्यपारियों का मानना है कि राम नवमी तक इसी तरह का कारोबार रहने की उम्मीद है.

अयोध्या में 22 जनवरी को सम्पन्न हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से करोड़ो सनातनियों का संकल्प और मनोरथ पूर्ण हुआ है. पांच सदियों बाद पूरे हुए राम काज के इस मनोरथ ने लाखों हाथों को रोजगार और हजारों कारोबारियों को संजीवनी मिली है. मठ, मंदिरों और देवालयों में विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा अपने -अपने घरों और देवालयों में राम ज्योति जलाने के साथ-साथ दीवाली मनाई गई.

11 दिनों में 152 करोड़ का कारोबार

पीएम के आह्वान के बाद रामभक्तों ने उत्साह से घर-घर दिए जलाए. जमकर मिठाई बांटी और बाजारों में रौनक बनी रही. इससे लाखों हाथ को रोजगार और हजारों कारोबारियों को संजीवनी मिली है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस आयोजन से जुड़े आंकड़े जारी किए गए हैं. कैट के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र गोयल के मुताबिक, राम उत्सव के 11 दिनों के इस समारोह में प्रयागराज में 152 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है.

ये भी पढ़ें

दीए, तेल और बाती से 11 करोड़ का कारोबार

इस अवधि में कैट द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि प्रयागराज में इन 11 दिनो 23 करोड़ का कारोबार भगवान राम और राम दरबार की चांदी और अन्य धातुओं की मूर्ति के बाजार से हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शाम को सम्पूर्ण देश में दूसरी दीपावली मनाई गई. इस दौरान दीए, घी, तेल और बाती का 11 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है.

पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स से 2.7 करोड़ का कारोबार

आस्था और उत्साह को व्यक्त करने के लिए लोगों ने अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और देव स्थलों में राम पताका, हनुमान ध्वज और सनातन धर्म की पताकाएं लगाईं. इसके तहत 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. आस्था के उत्सव में राम भक्तों ने शहर की सड़कों को भगवान राम के पोस्टर बैनर और होर्डिंग्स से पाट दिया. इससे 2.7 करोड़ रुपये का कारोबार जिले में हुआ है. संस्कृति और पर्यटन विभाग की पहल पर जिले के हजारों लोक कलाकारों और भजन कीर्तन मंडलियों को भी इससे रोजगार मिला है.

प्रयागराज के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के क्षेत्रीय प्रभारी बिपिन ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों के लगातार बढ़ रहे विस्तार से खुदरा व्यापारी अपने कारोबार को लेकर काफी चिंतित थे. राम उत्सव के 11 दिन की अवधि में इन खुदरा कारोबारियों के यहां जमकर कारोबार हुआ है.

रिपोर्ट- दिनेश सिंह/प्रयागराज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button