बरेली में ‘नरबलि’…लड़के को घर से बुलाकर ले गए, गला काट की तंत्र साधना | 14 year old boy sacrifice in bareilly police searching accused stwas


कॉन्सेप्ट इमेज.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तांत्रिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर किशोर की बलि चढ़ा दी. किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन 13 दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई. वहीं मंगलवार को ग्रामीणों संग पिता ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने की गुहार लगाई.
दरअसल, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि इसी महीने आठ नवंबर को गांव के ही तीन लड़के उनके 14 साल के बेटे आशीष उर्फ टिंकू को घर से बुलाकर ले गए थे. जब काफी देर तक उनका बेटा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. अगले दिन 9 नवंबर की देर रात करीब एक बजे आशीष का शव गांव के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला. शव के पास में तंत्र-मंत्र का सामान भी मिला था.
ये भी पढ़ें- 15 दिन कब्र पर रोना, जिंदा हो जाएगा बेटा तांत्रिक के झांसे में भूखा-प्यासा रोता रहा परिवार
राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि तीनों लड़कों ने अंधविश्वास में उनके बेटे की चाकू से गला काटकर बलि चढ़ाई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही थी. आज 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. राकेश ने बताया कि गांव के दामोदर पुरी, जालिम, भगत सिंह, उदयवीर शर्मा, मदन लाल और अन्य लोगों ने आशीष को घर से ले जाते हुए देखा था. आज वह ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने शिकायती पत्र देकर जल्द बेटे की हत्या का खुलासा करने की गुहार लगाई.
मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें किशोर आशीष की हत्या के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. 13 दिन में मां ने अभी तक एक-दो बार ही खाना खाया है. आशीष की मां बार-बार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने को कह रही है, लेकिन पुलिस 13 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है. अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं.