बीजेपी जानती है किसे कब लेना हैजयंत के NDA में जाने की अटकलों पर बोले अखिलेश | samajwadi party chief Akhilesh yadav attack on bjp over speculations of Jayant Choudhary joining NDA


जयंत चौधरी, अखिलेश यादवImage Credit source: @yadavakhilesh
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर सपा प्रमुख ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी जानती है कि किसे कब लेना है. वो दलों को तोड़ना जानती है. बीजेपी बेईमानी करना भी जानती है. किसके पास ईडी, आईटी भेजना है उनको पता है. जयंत के एनडीए में जाने की चर्चा पर सपा प्रमुख ने कहा कि ये कौन तय करेगा कि कौन पांडव है और कौन कौरव है?
हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है. सपा प्रमुख ने कहा कि अपराध बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है. नौजवान इजराइल में नौकरी करने के लिए मजबूर है. अखिलेश ने कहा कि एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. वहीं, वरुण गांधी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर अखिलेश ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
जयंत लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे- अखिलेश
इससे पहले जयंत चौधरी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि जयंत राजनीति को समझते हैं. मुझे उम्मीद है लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे. किसानों की लड़ाई के लिए संघर्ष चल रहा है. उस लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे. सपा प्रमुख ने कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा में रायबरेली में शामिल होंगे. वहीं, राम मंदिर का दर्शन करने को लेकर उन्होंने कहा था कि मैं परिवार के साथ दर्शनार्थी बनकर अयोध्या जाऊंगा. जब रामलला बुलाएंगे तब दर्शन करने जाएंगे.
खबर अपडेट की जा रही है….