उत्तर प्रदेशभारत

बीजेपी ने देश का माहौल बिगाड़ दिया…इसका मकसद फूट डालो राज करो शिवपाल यादव | shivpal yadav attack on bjp pm modi mumbai samajwadi party india alliance congress mayawati

बीजेपी ने देश का माहौल बिगाड़ दिया...इसका मकसद फूट डालो राज करो- शिवपाल यादव

सपा नेता शिवपाल यादव

सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजपी पर बड़ा हमला बोला है. मुंबई में समाजवादी पार्टी के उत्तरभारतीय सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी ने देश का माहौल बिगड़ रखा है. इनका मकसद है फूट डालो राज करो. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि ये सरकार देश की बड़ी संस्थाओं को सरकार बेच रही है और उसे अडानी-अंबानी को दिया जा रहा. देश का कर्ज बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि सुबह से शाम तक टीवी पर पीएम मोदी दिखाई देते हैं. वो देश को बर्बाद कर रहे हैं. हम पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. हमारे नेता आजम खान के पूरे परिवार को जेल में रखा गया है. ईडी, सीबीआई अबू आजमी को भी धमका रही है. उनके यहां छापे पड़ रहे हैं. कुछ दिन हम भी बीजेपी के साथ थे. उनके बारे में हम अच्छी तरह से जानते हैं.

मायावती पहले बीजेपी से दूरी बनाए

वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर शिवपाल ने कहा कि INDIA गठबंधन का जो भी संयोजक बनेगा वह पार्टी मीटिंग में तय किया जाएगा. हम सब साथ हैं. बीएसपी के गठबंधन में शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि मायावती पहले बीजेपी से दूरी बनाए फिर उन्हें इंडिया गठबंधन पर लेने का विचार होगा. सभी बड़े नेता फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें

2024 का चुनाव हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से लड़ेंगे

सपा नेता ने कहा कि हमारी ताकत मुंबई में है. दो विधायक हमारी पार्टी से है इसलिए हम दो लोकसभा सीट महाराष्ट्र में मुंबई से मांगेंगे. अखिलेश को मैं इनकी मांग बताऊंगा फिर वो INDIA गठबंधन में बात रखेंगे. कांग्रेस ने हमारे साथ पहले क्या किया वो बाद की बात है. अब 2024 का चुनाव हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से लड़ेंगे. शनिवार को जो INDIA गठबंधन की बैठक हुई, उसमें जो भी फैसला हुआ है. हम उसके साथ है लेकिन शनिवार के वर्चुअल मीटिंग में क्या हुआ इसकी मुझे जानकारी नहीं है.

शंकराचार्य का अपमान सही नहीं

वहीं, भाजपा नेता नारायण राणे के शंकराचार्य वाले बयान पर शिवपाल ने कहा कि हमने कभी किसी भी संत महंत का अपमान नहीं किया. नारायण राणे ने शंकराचार्य का अपमान किया है, यह सही नहीं है. बीजेपी के नेताओं को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. हम हर धर्म के धर्म गुरुओं का सम्मान करते है. उनकी बात सुननी चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button