भटक रही है बेटे की आत्मा, शांति के लिए निकालो जेवर कैश… तांत्रिक ने लगाया 16 लाख का चूना | UP Ghazipur Son spirit not resting in peace Tantrik looted 16 lakh cash jewellery stwn


गाजीपुर में तांत्रिक ने शख्स को ठगा
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के मदनहीं गांव निवासी एक शख्स को शातिर ठग ने मरे हुए बेटे की आत्मा को शांति दिलाने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया. शातिर ठग ने शख्स से कहा कि उसके बेटे की आत्मा अभी भी भटक रही है. इसके बाद उसने शांति कराने के नाम पर लाखों रूपए नकदी व जेवर ठग लिए. जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी.
मदनहीं गांव निवासी राजेश यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे अखिलेश यादव की दो दशक पूर्व अकाल मृत्यु हो गई थी. राजेश को अक्सर इस बात का अहसास होता था कि उनके बेटे की आत्मा अभी भी भटक रही है और उसकी आत्मा को शांति नहीं मिली है. जिसके चलते वो काफी परेशान रहता था. इस बीच गाजीपुर के सुजावलपुर मुहल्ले में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति के बारे में पता चला कि वो तंत्रमंत्र करता है.
परेशान राजेश यादव शातिर ठग के पास उसके छावनी लाइन में संचालित कार्यालय में पहुंच गए. राजेश को उस कार्यालय में एक शख्स मिला जिसका नाम मौलाना इमरान है. राजेश ने पुलिस को बताया कि वह शख्श प्रसिद्ध तांत्रिक है. उसने अपना रहवास हरिद्वार के सिविल लाइंस स्थित सुभाष नगर बताया था. इसके बाद उसने साधना के नाम पर आंख बंद की और कहा कि उसके बेटे की आत्मा को अब तक शांति नहीं मिली है और वो भटक रहा है.
तांत्रिक ने कहा कि शांति दिलानी होगी, नहीं तो वो परेशान करेगा. जिसके बाद उसने आत्मा की शांति के लिए राजेश से कई बार में करीब साढ़े 12 लाख रूपए के जेवर सहित 4 लाख रूपए नगद ले लिए. तांत्रिक ने कहा कि 3 जनवरी को गांव में आकर वह राजेश के बेटे अखिलेश की आत्मा को शांति दिलाने का उपाय करेगा. इसके बाद जब वो 3 जनवरी को नहीं आया तो राजेश उसके किराए के घर पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं था. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद उसे खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?