मथुरा: भरभराकर गिरी पानी की टंकी, 6 लोग घायल… रेस्क्यू के लिए बुलाई सेना | Mathura accident tank fell in rain Krishna city six people injured DM Shailendra Kumar Singh


मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में रविवार को भयानक हादसा हुआ. शाम करीब 6 बजे यहां भारी बारिश के बीच कृष्णा विहार कालोनी में बनी पानी की टंकी भरभराकर गिर गई. इस हादसे की चपेट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक महिला की मौत भी हुई है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल मौके पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी और नगर निगम के अधिकारी पहुंचे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फायर ब्रिगेड और सेना के साथ एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं.
जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक यह हादसा हुआ. इसकी वजह से किसी को अपना बचाव करने का मौका तक नहीं मिला. अचानक से टंकी नीचे बैठने लगी और देखते ही देखते पूरा परिसर मलबे में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि इसी मलबे की चपेट में एक 30 साल की महिला भी आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
चार साल पहले बनी थी टंकी
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ही परिवार के चार लोगों के अलावा दो अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फिलहाल पूरा फोकस बचाव कार्य पर है. इसके लिए एनडीआरएफ और सेना की टीमें लगी हैं. जानकारी के मुताबिक करीब चार साल पहले ही नगर निगम ने इस टंकी का निर्माण कराया था. इस टंकी की कुल क्षमता करीब ढाई हजार किलो लीटर है.
ये भी पढ़ें
हादसे की जांच के आदेश जारी
हादसे के वक्त घनी आबादी के बीच बनी इस टंकी से निकले पत्थर के टुकड़े हवा में उड़े थे. इससे आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है और उनमें रहने वालों को भी चोटें आई हैं.डीएम के मुताबिक अब मलबे में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं है. फिर भी राहत टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. मथुरा के मेयर विनोद अग्रवाल के मुताबिक निश्चित रूप से यह नगर निगम की लापरवाही का मामला है. इसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.