उत्तर प्रदेशभारत

महाजाम की चपेट में महाकुंभ! प्रयागराज के 35 KM पहले से लगी गाड़ियों की कतारें

महाजाम की चपेट में महाकुंभ! प्रयागराज के 35 KM पहले से लगी गाड़ियों की कतारें

महाकुंभ में भीषण ट्रैफिक जाम

प्रयागराज महाकुंभ में यातायात की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. पूरा शहर और कुंभ क्षेत्र की सड़कें जाम के दर्द से कराह रहीं हैं. व्यवस्थित महाकुंभ का दावा करने वाला महाकुंभ मेला प्रशासन को अब जवाब देते नहीं बन रहा है.

प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन का दावा है कि रविवार 9 फरवरी तक महाकुंभ में 41.14 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भीड़ का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन की मानें तो रविवार को 1.42 करोड़ ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई है. महाकुंभ के अंदर और शहर के बाहर इस भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के हांथ पैर फूल गए हैं. शहर के आधे से अधिक फ्लाई ओवर अर्ध सैनिक बल के हवाले हैं. फिर भी भीड़ संभल नहीं रही है.

चारों तरफ चार पहिया वाहनों की कतारें हैं जो कि टस से मस होने का नाम नहीं ले रही हैं. इटावा से सपरिवार महाकुंभ में डुबकी लगाने आए समरजीत शाक्य का कहना है कि शहर की सीमा से महाकुंभ क्षेत्र तक पहुंचने में उन्हें सात घंटे लगे हैं. वापसी के लिए वह घंटों से शहर में फंसे हैं और निकलना मुश्किल हो रहा है. चौराहे में पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. न तो ट्रैफिक पुलिस रास्ते क्लियर कराने की कोशिश कर रही है और न ही लोगों की सुन रही है. मेला क्षेत्र के अधिकतर पांटून पुल बंद कर दिए गए हैं. लोग जाएं तो जाएं कहां.

प्रशासन कैसे कर रहा है ट्रैफिक प्लान?

महाकुंभ प्रशासन किस ट्रैफिक प्लान को लेकर ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगा है यही बात शहर के एंट्री प्वाइंट में फंसे ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं. कानपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के रास्ते कौशांबी जिले से ही चोक हैं. वाराणसी से महाकुंभ आने के लिए शहर के बाहर बनाई गई पार्किंग तक पहुंचने के पहले ही कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है. लखनऊ से आ रहे आगंतुकों की परीक्षा भी कुंभ के बीस किमी पहले से शुरू हो रही है. किसी तरह पार्किंग में गाड़ी पार्क हो गई तो वहां से 20 किमी पैदल चलने की हिम्मत करना सबके वश की बात नहीं है. रीवा मार्ग से संगम आ रहे श्रद्धालुओं को सबसे कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है. शहर से 35 किमी पहले गाड़ियों की जाम की कतारें आपका पसीना निकाल देंगी.

प्रशासन पर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप

महाकुंभ पैदल आ रहे श्रद्धालुओं का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर देखने को मिलता है जब उन्हीं के बगल से फर्राटा भर्ती प्रशासन की चार पहिया गाड़ियों में अधिकारियों का पूरा परिवार भरा नजर आता है. कई जगह पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई की स्थिति तक बन जाती है. सोशल मीडिया में भी महाकुंभ का महाजाम ही सुर्खियां बना हुआ है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button