उत्तर प्रदेशभारत

मेरठ: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 की मौत, 3 घायल; मजदूरों ने किया हंगामा | Meerut tyre melter chemical factory 2 killed in boiler explosion-stwd

मेरठ: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 की मौत, 3 घायल; मजदूरों ने किया हंगामा

केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा

मेरठ की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी की हिसाब से मृतकों की पहचान शंकर और प्रवीण के रूप में हुई है. हादसे के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने हंगामा किया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव की है. जहां पर एक दुर्गा टायर के नाम से पुराने टायर गला कर केमिकल बनाने की एक फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में 10 लोग हादसे के समय काम कर रहे थे. सुबह-सुबह अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बनाई गई जांच कमेटी

धमाके की सूचना पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे कर जांच कमेटी की स्थापित की है. हादसे में मरे मृतक के परिजन भी सूचना पर पहुंचे और अपनो को देख कर रो-रो-कर बुरा हाल हो गया. हादसे में मरे मृतक पिछले काफी समय से फैक्ट्री में काम करते थे.

ये भी पढ़ें

फैक्ट्री में बरती गई लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉयलर के फटने से जोरदार धमाका हुआ. इससे आसपास के लोग इक्कठा हो गए. पुलिस से आने पहले स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए. पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सही से राहत कार्य शुरू किया गया. पुलिस की जांच में पता चला कि मानकों के आधार पर फैक्ट्री पर काम नहीं हो रहा था. न ही फैक्ट्री में राहत बचाव सामग्री मौजूद थी. फैक्ट्री में कई ऐसे बॉयलर रखे गए थे. राहत की बात ये रही है कि ये बॉयलर नहीं फटे, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था.

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि फैक्ट्री में टायरों से केमिकल बनाया जाता है. बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस और प्रशासन मौके पर हैं. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button