उत्तर प्रदेशभारत

मेरठ: दूल्हे का फिल्मी स्टाइल… मार-मारकर ड्राइवर का तोड़ दिया कंधा, ये था मामला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोट पैंट और गले में नोटों की माला पहने एक दुल्हा चलते हुए एक लोडरपर चढ़ता है और फिर स्टंट करता हुआ फिल्मी स्टाइल में खिड़की के अंदर घुस जाता है. बीच सड़क पर ड्राइवर को लोडर से उतार कर अंधाधुंध पिटाई कर देता है. ये पूरी वीडियो मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर हुई घटना की बताई जा रही है.

दअरसल, 23 नवंबर को दूल्हा पंकज अपने परिवार के साथ गांव से पूजा कर के लौट रहा था तभी रास्ते में लोडर से दूल्हे की गाड़ी की साइड लग गई. जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई. दूल्हा पंकज ने बताया कि 23 नवंबर को मेरी शादी थी. गांव से पूजा कर के कुछ महिलाओं और अन्य व्यक्तियों के साथ वो हाइवे की तरफ आ रहे थे. तभी रोड क्रॉस करते हुए लोडर (छोटा हाथी) वाला करीब 70 की स्पीड से आ रहा था. उसको रोकने का इशारा किया तो उसने स्पीड कम कर के माला झपटे की कोशिश की. दूल्हे ने आगे बताया कि जैसे ही उसने माला झपटने की कोशिश की तो वो उसकी गाड़ी पर लटक गया और उसे पीटने की कोशिश की. दूल्हे ने ये भी आरोप लगाया कि उसने माला लूटनी चाही और माताओं बहनों को गली भी दी.

दूल्हे ने ड्राइवर को पीट दिया

दूसरी तरह लोडर के ड्राइवर ने कहा कि मेरा नाम जगपाल है और जो वीडियो में जिसकी पिटाई की जा रही है वो मै ही हूं. ड्राइवर ने कहा कि मेरठ से समान लोड कर के गाजियाबाद जा रहा था. मेरी गाड़ी करीब 55 की स्पीड में थी. ये लोग फुटपाथ की तरफ से आ रहे थे. एक दम से ये लोग गाड़ी के सामने आ गए. मेरी ब्रेक बिल्कुल इनके सामने लगी. इन्होंने इतने में मेरा शिशा तोड़ा और मुझे पीटना शुरू कर दिया. ड्राइवर ने आगे बताया कि डर की वजह से मैं वहां से भाग गया और ये मोटरसाइकिल पर पीछा करके आए और मेरी गाड़ी में चढ़ गए. जिसके बाद इन्होंने मेरी जमकर पिटाई की और मेरा कंधा तोड़ दिया.

पुलिस कर रही कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. ड्राइवर ने दूल्हे और उसके साथ आए लोगों के खिलाफ घटना की जानकारी देते हुए मारपीट की तहरीर थाने में दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और दोनों से घटना के बारे में जानकारी ली. ड्राइवर का कहना है कि मैंने शिकायत की है और हमें इंसाफ चाहिए.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button