रंगभरी एकादशी पर बांके बिहारी ने पिचकारी से बरसाए रंग, भक्तों संग जमकर खेली होली


बांके बिहारी ने पिचकारी से बरसाए रंग
यूपी के बृज में होली प्रारंभ हो चुकी है. ब्रज में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन भी प्रारंभ हो गया है. वहीं वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भी आज रंगभरी एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व में वृंदावन की पंचकोशीय परिक्रमा भी लगाई जा रही है और लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं. ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है
ठाकुर बांके बिहारी महाराज के साथ सभी श्रद्धालु होली खेलने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. ठाकुर बांके बिहारी महाराज ने आज सफेद रंग की पोशाक धारण की है और गालों पर रंगों के गुल चप्पे लगाए हैं. वहीं कमर पर फत बांधकर भक्तों के ऊपर पिचकारी से रंग डाल रहे हैं. रंगभरी एकादशी पर ठाकुर बांके बिहारी के भक्तों का सैलाब सुबह से ही देखने को मिल रहा है.
पिचकारी से रंग डालना किया शुरू
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से लेकर बाहर तक भक्तों की लंबी लाइन भी देखने को मिली. ऐसे में जैसे ही मंदिर के पट खोले गए सभी भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आतुर दिखाई दिए और श्रृंगार आरती के बाद भक्तों के ऊपर रंग गुलाल डालना प्रारंभ हो गया. मंदिर के गोस्वामी सेवा यात्रा द्वारा भक्तों के ऊपर पिचकारी से रंग डालना शुरू कर दिया जो की ठाकुर बांके बिहारी महाराज का आशीर्वाद था और उसे रंग को अपने आप पर पढ़ते देख श्रद्धालु खुश हो गए.
रंग बिरंगी दिखाई दे रही हैं सड़कें
दूसरी तरफ वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा में भी लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सभी श्रद्धालु अपने हाथों में गुलाल भी लेकर चल रहे थे, क्योंकि आज रंगभरी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा में गुलाल उड़ने का विशेष महत्व बताया गया है. वृंदावन की गलियां और सड़कें रंग बिरंगी दिखाई दे रही हैं. ऐसे में यह सब 14 तारीख तक लगातार चलता रहेगा.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी प्रशासन के साथ मिलजुल कर व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.