उत्तर प्रदेशभारत

राधा रानी मंदिर में शादी पर बवाल, प्रबंधन ने रुकवा दिया विवाह; Video वायरल | Mathura Barsana Radha Rani Temple Wedding Video Ruckus over marriage

राधा रानी मंदिर में शादी पर बवाल, प्रबंधन ने रुकवा दिया विवाह; Video वायरल

बरसाना के राधा रानी मंदिर में शादी का वीडियो

उत्तर प्रदेश के बरसाना में प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा दुल्हन बैठे हैं और पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे हैं. वीडियो संज्ञान में आने के बाद मंदिर रिसीवर कमेटी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी है. इसके बाद इस शादी के बाकी औपचारिकता पास के होटल में पूरी की गई. यह घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है. इस वीडियो को लेकर अब मंदिर की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

वहीं मंदिर कमेटी ने बताया कि यह शादी प्रबंधन की अनुमति के बिना हो रही थी, इसलिए इसे रोक दिया गया. दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाले राजेश कुमार ने अपने बेटे पारस की शादी अपने इष्ट के सामने करने की मनौती मानी थी. इसी दौरान उनके बेटे की शादी सूरत की रहने वाली लड़की एकता के साथ तय हो गया. इसके बाद वह मनौती को पूरा करने के लिए परिवार समेत बरसाना आए और राधा रानी के मंदिर में विधि विधान के साथ औपचारिकताओं को पूरा करने लगे.

लाडली जी को बनाना चाहते थे साक्षी

राजेश कुमार ने बताया कि राधा रानी की वह पूजा करते हैं. उनकी कामना थी कि उनके बेटे की शादी में खुद लाडली जी ही साक्षी बनें. इसलिए उन्होंने राधा रानी मंदिर में शादी करने का फैसला किया था. सोशल मीडिया में इस शादी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद राधा रानी का मंदिर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है. पिछले कुछ दिनों से राधा रानी मंदिर में हो रहे घटनाक्रम के चलते भी इसकी चर्चा खूब हो रही है. इसे देखते हुए पिछले दिनों मंदिर प्रबंधन कमेटी ने इस मंदिर में पूजा सेवा के अलावा किसी भी तरह के अन्य आयोजनों पर रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें

होटल में संपन्न हुई बाकी औपचारिकता

बावजूद इसके इस शादी के आयोजन को लेकर मंदिर समिति पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रबंधन द्वारा शादी बीच में ही रुकवा देने के बाद दूल्हे के पिता राजेश कुमार ने बाकी रीतियों को पूरा कराने के लिए आनन फानन में एक होटल बुक किया. इसके बाद भी सभी लोग होटल में पहुंचे और होटल के कमरे में परंपरा के मुताबिक बाकी रीतियों को पूरा किया गया. बरसाना राधा रानी मंदिर के रिसीवर कमेटी के सदस्य सुशील गोस्वामी ने कहा कि उनकी ओर शादी के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी. बावजूद इसके वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा कर्मियों को बोलकर शादी रुकवा दी गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button