उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ: साले ने ली थी PAC इंस्पेक्टर की जान, पत्नी को थी पूरी जानकारी; पुलिस का बड़ा खुलासा | lucknow police pac inspector satish kumar singh murder case brother-in-law murdered exposure-stwma

लखनऊ: साले ने ली थी PAC इंस्पेक्टर की जान, पत्नी को थी पूरी जानकारी; पुलिस का बड़ा खुलासा

पीएसी इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में मृतक इंस्पेक्टर के साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई 32 बोर पिस्टल नहर से बरामद की है. हत्या की पूरी जानकारी इंस्पेक्टर की पत्नी को भी थी, पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है.

दिवाली की रात लखनऊ में पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सतीश सिंह प्रयागराज चौथी वाहिनी पीएसी में तैनात थे. उनकी हत्या के बाद पुलिस खुलासे के लिए जुट गई थी. पुलिस ने वारदात तक पहुंचने के लिए इंस्पेक्टर के करीबियों पर नजर रखी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर की हत्या उसके साले देवेंद्र ने की थी.

पत्नी को थी हत्या की पूरी जानकारी

देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इंस्पेक्टर की पत्नी भावना को इस हत्या की पूरी जानकारी थी. पुलिस भावना को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी देवेंद्र ने इंस्पेक्टर सतीश की हत्या उसके घर के सामने की थी. जिस पिस्टल से आरोपी ने सतीश को गोली मारी थी, उसे उसने नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने नहर से पिस्टल को बरामद कर लिया है.

दिवाली की रात हुई थी इंस्पेक्टर की हत्या

दिवाली की रात इंस्पेक्टर सतीश देर रात करीब 2 बजे लखनऊ स्थित अपने घर कार से लौटे थे. उनके साथ पत्नी भावना और बेटी थी. घर पहुंचने पर सतीश कार से उतरकर घर का दरवाजा खोलने के लिए निकले थे. तभी उन्हें गोली मार दी गई थी. जिस वक्त सतीश को गोली मारी थी उस वक्त उनकी पत्नि और बेटी कार में ही मौजूद थे. पुलिस ने जब घटना के बाद पत्नी से पूछताछ की तो उसने सतीश सिंह के दूसरी लड़कियों से संबंध होने का शक जताया था. इंस्पेक्टर की हत्या के बाद पुलिस इसके खुलासे के लिए लग गई थी. हत्याकांड के खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था.

यह भी पढ़ें: UP: शादीशुदा शख्स ने गर्लफ्रेंड से की शादी, पत्नी ने रोका तो उतारा मौत के घाट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button