उत्तर प्रदेशभारत

लात घूंसे मारे, कपड़े तक फाड़े… दूल्हे ने बग्घी से उतरकर डॉक्टर से की मारपीट Video | UP Agra groom beat up doctor deepak bansal complaining about Bharat stwn

लात-घूंसे मारे, कपड़े तक फाड़े... दूल्हे ने बग्घी से उतरकर डॉक्टर से की मारपीट- Video

दूल्हे ने बारात के बीच में बग्घी से उतरकर डॉक्टर की पिटाई की

आगरा के थाना मदन मोहन गेट के नूरी दरवाजा इलाके में रहने वाले डॉक्टर दीपक बंसल रविवार की शाम जब अपने घर वापस लौट रहे थे उस वक्त गली में एक बारात के पीछे फंस गए. बारात धीरे-धीरे चल रही थी जिसकी वजह से डॉक्टर दीपक को करीब आंधे घंटे तक जाम में ही फंसे रहने पड़ा. जब उन्होंने बारातियों के पास जाकर आपत्ति दर्ज कराई तो दूल्हे ने बग्गी से उतर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद बारातियों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 427 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डॉक्टर दीपक बंसल ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनके घर के सामने शिवम वाटिका मंदिर में एक बारात रास्ता रोक कर आधे घंटे तक रुकी रही. इससे सार्वजनिक रास्ता रूक गया और ट्रैफिक जाम हो गया. इसी जाम में डॉक्टर दीपक फंस गए. उनकी कार फंसी होने के कारण उन्होंने बारातियों और फिर दूल्हे के पिताजी से कहा कि बारात को घर में ले जाएं ताकि रास्ता खुल सके जिससे वह अपनी कार पार्क कर सकें.

डॉक्टर ने जैसे ही बारातियों से बात करने की कोशिश की, तभी दूल्हे के पिताजी उन्हें डराने धमकाने लगे फिर उनके साथ उनके एक और बुजुर्ग रिश्तेदार गाली देने लगे. इसके बाद दूल्हा खुद बग्घी से उतरा और डॉक्टर दीपक को गाली देने लगा. इसके बाद दूल्हे ने डॉक्टर पर हाथ उठा दिया और जान से मारने की धमकी दी. दूल्हे के पिताजी ने बारात के दस-पन्द्रह लोगों को बोलकर डॉक्टर को गली में धकेल दिया और उन्हें लात घूसों से पीटा. इस मारपीट में डॉक्टर के कपड़े भी फट गए.

डॉक्टर दीपक ने बोला कि मारपीट में उनका चश्मा तोड़ दिया, जिसके बीच में उनकी हीरे की अंगूठी भी गायब हो गई. घटना के बाद वह जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर मौके से भागे. दूल्हे उसके पिताजी ने बाद में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी और बाद में देख लेने को भी कहा. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया है. एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ हुई इस घटना से आगरा के सभी डॉक्टर्स में रोष है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर पंकज नगाइच ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button