उत्तर प्रदेशभारत

लोन लिया, भरना नहीं था तो बॉयफ्रेंड के साथ बनाया प्लान… पति को मार डाला | UP Ghazipur wife killed husband with boyfriend to avoid loan resubmission stwn

लोन लिया, भरना नहीं था तो बॉयफ्रेंड के साथ बनाया प्लान... पति को मार डाला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ की. लेकिन, हत्या की वजह से सभी को चौंका दिया. महिला ने पति की हत्या सिर्फ इसलिए की है ताकि उसने समूह से जो लोन उठाया था उसे वापस न देना पड़े. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह पूरा मामला गाज़ीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में का है, जहां पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि किस प्रकार पत्नी ने सिर्फ कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. ताकि उसे समूह से लिया गया लोन वापस नहीं करना पड़े. इस हत्याकांड में महिला का साथ उसके एक प्रेमी ने भी दिया है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 2 जून की रात में कासिमाबाद थाना क्षेत्र में ईट भट्टे पर काम करने वाले डब्लू राम की चाकू से हत्या कर कर दी गई थी. हत्या के बाद चाकू को झाड़ी में छुपा दिया गया था.

महिला पर शक की सुई

पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह उसका पति उनके चार बच्चों के साथ ही सो रहे थे. महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि आखिर पति की हत्या किसने की है और कैसे हुई है. जब पुलिस ने जांच की तो शक की सुई मृतक की पत्नी की ओर ही जा रही थी. पुलिस को पता चला कि महिला का अभिषेक नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. महिला चाहती है कि वह अभिषेक के साथ ही रहे. लेकिन, वह अपने पति की रोक-टोक से परेशान थी.

कर्ज से छुटकारा पाने बनाया प्लान

वहीं दूसरी ओर उसने स्वयं सहायता समूह से करीब 80 हजार रुपये का कर्ज ले रखा था. जिसे वह चुकाना भी नहीं चाहती थी. महिला के प्रेमी ने उसे बताया कि अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मौत हो जाती है तो समूह से लिए पैसे वापस नहीं करने पड़ते हैं. बस यहीं से दोनों ने डब्लू राम को मारने का प्लान बनाया. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी अभिषेक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए चाकू को भी बरामद किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button