उत्तर प्रदेशभारत

वीकेंड पर महाकुंभ के लिए खास इंतजाम, 3 दिन तक चलेंगी 2250 एक्स्ट्रा बसें

वीकेंड पर महाकुंभ के लिए खास इंतजाम, 3 दिन तक चलेंगी 2250 एक्स्ट्रा बसें

फाइल फोटो

महाकुंभ 2025 के अंतिम चरण के लिए प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ के अंतिम चरण के दौरान 15, 16 और 17 फरवरी (शनिवार, रविवार, सोमवार) को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए 2250 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.

महाकुंभ के इस अंतिम चरण में अमृत स्नान के साथ-साथ शनिवार और रविवार को भी लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. इस विशाल जनसमूह को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है. विशेष रूप से इन दिनों में प्रयागराज के अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है.

परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि इन दिनों में बसों का संचालन सुचारू रूप से हो इसके लिए अस्थाई बस स्टेशनों पर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी. इससे न केवल बसों का संचालन आसान होगा बल्कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि इन छुट्टियों के दौरान बसों के सफल संचालन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और उसे सही तरीके से लागू किया जाए.

दयाशंकर सिंह ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या का सामना नहीं होना चाहिए. अगर किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो संबंधित नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई भी समस्या न हो और वे आराम से अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा कर सकें. इस निर्णय से प्रदेश सरकार ने यह संदेश दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button