वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव की तैयारी, छह दिन होंगे कार्यक्रम; जारी हुई एडवाइजरी


वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव की तैयारी
मथुरा में 25 से 30 मार्च तक प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में महाराज के भक्त उसने मिलने के लिए पहुंचेंगे. इन दिनों महाराज अलग-अलग समय पर अपने भक्तों को दर्शन देंगे. प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या में भी परिवर्तन होगा, जिसकी जानकारी महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई है. प्रेमानंद महाराज के अब तक करोड़ों लोग दर्शन कर चुके हैं. नेता, अभिनेता के साथ प्रसाशिक अधिकारी तक महाराज से मिलने के लिए पहुंचते हैं.
प्रेमानंद महाराज के शिष्य पारिकर के लोग महाराज का छह दिवसीय जन्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं और इसे जन्मोत्सव में कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जहां भक्तों को महाराज के दर्शन प्राप्त होंगे. महाराज का जन्मोहत्सव 25 मार्च से 30 मार्च तक मनाया जाएगा. इस जन्मोत्सव में कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. साथ ही छह दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रेमानंद महाराज भक्तों को विशेष समय पर दर्शन भी देंगे जिसके जानकारी भी प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दी गई है.
प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव का आयोजन