जुर्म
शाहजहां शेख किया जाए गिरफ्तार- संदेशखाली पर सियासी विवाद के बीच कलकत्ता HC का निर्देश

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली से जुड़े मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सोमवार (26 फरवरी, 2024) को अदालत की ओर से टिप्पणी में यह भी साफ किया गया- संदेशखाली केस के आरोपी नेता की गिरफ्तारी पर कोई स्टे नहीं लगना चाहिए. जांच पर स्टे का मतलब गिरफ्तारी पर लगना नहीं है. मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और उसे आरोपी बताया गया है. ऐसे में उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.