उत्तर प्रदेशभारत

सपा MLC उदयवीर सिंह पर IAS की जमीन कब्जाने का आरोप, लखनऊ में दर्ज हुई FIR; जानें पूरा मामला

सपा MLC उदयवीर सिंह पर IAS की जमीन कब्जाने का आरोप, लखनऊ में दर्ज हुई FIR; जानें पूरा मामला

Brijesh Narayan Singh And Udayvir Singh

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा के एमएलसी उदयवीर सिंह पर जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाने और फिर कब्जा कर उसे देने का आरोप है. आरोप है कि उदयवीर सिंह ने एलडीए के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर वरिष्ठ आईएएस और परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह की पत्नी मीनल सिंह की जमीन कब्जाई है. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने एमएलसी उदयवीर सिंह, उनके साथी अविनाश सिंह सीकू और जमीन खरीदने वाले व्यक्ति शक्ति के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

उन्होंने इस एफआईआर में एलडीए कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया है. परिवहन आयुक्त ने गोमती नगर थाना पुलिस को दिए अपने तहरीर में बताया है कि उनकी पत्नी मीनल सिंह के नाम से गोमती नगर के विनीत खंड में प्लॉट है. चूंकि उनकी पत्नी की पोस्टिंग लगातार दिल्ली एनसीआर में रही है, इसलिए वह इस प्लॉट पर कोई निर्माण नहीं करा सकीं. इस बीच सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने इसपर कब्जा कर लिया है. यही नहीं, एमएलसी ने एलडीए के कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर इस प्लॉट के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए हैं.

12 फरवरी को ही पुलिस ने दर्ज किया था केस

पुलिस के मुताबिक परिवहन आयुक्त की ओर से शिकायत 12 फरवरी को ही मिली थी. उसी दिन पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. हालांकि इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस ने मीडिया को जानकारी मंगलवार को दी. परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता में धोखाधड़ी, अतिक्रमण और जालसाजी की धारा 318(4), 338, 336(3), 61(2), 329(3), 342(2), 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. परिवहन आयुक्त और उनकी पत्नी ने आरोपियों से खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस को सुरक्षा के लिए आगाह किया है.

आईएएस ने 1997 में खरीदा था प्लॉट

अपनी तहरीर में बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि उन्होंने 1997 में एलडीए से अपनी पत्नी मीनल सिंह के नाम पर विनीत खंड स्थित प्लाट नंबर 5/145 खरीदा था. इसके सभी दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इसी बीच भूमाफिया अविनाश सिंह सिंकू और सपा के एमएलसी उदयवीर सिंह ने एलडीए के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर उनके प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और इस जमीन को बेच भी दिया. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एमएलसी उदयवीर सिंह के संरक्षण में राजधानी लखनऊ एक बड़े भू माफिया गिरोह का संचालन हो रहा है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button