सो रहा था पति, करंट देकर मारा… 2 दिन तक घर में छिपाए रखी लाख, फिर खुद पुलिस को किया फोन | wife killed his husband by electricity shock in agra dead body kept in house for two days stwas


मौके पर जांच-पड़ताल करती पुलिस.
आगरा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला. पत्नी जब घर में सो रहा था, तब पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं दो दिनों तक पति की लाश को घर में छिपाए रखा, लेकिन जब दुर्गंध ज्यादा बढ़ी तो खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पत्नी को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां उससे हत्या को लेकर पूछताछ की गई.
पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के साथ सदर थाना क्षेत्र में स्थित मुस्तफा क्वार्टर रहती थी. उसका पति आए दिन शराब पीकर घर आता और उसके साथ बेहरमी से मारपीट करता. रोज-रोज पति के अत्याचार से वह तंग आ चुकी थी. उसके पास दो ही रास्ते थे, या तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले या फिर पति को रास्ते से हटा दे. उसने पति को ही रास्ते से हटाने का सोचा. हत्या करने से पहले उसने पति के टॉर्चर को याद किया. किस तरह से वह नशे में धुत होकर उसे बेहरमी से पीटता था.
सोते समय पति का पैर बांधा, फिर करंट लगाया
इसी वजह से उसने भी पति को तड़ता-तड़पाकर मारने की सोची. शुक्रवार रात को शराब पीकर आने के बाद घर में सो रहा था. तभी उसने शराबी पति के पैरों को बांध दिया. इसके बाद पैर में करंट लगा दिया. बिस्तर पर ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने की सोची, लेकिन कोई रास्ता नहीं सूझा. इसी वजह से उसने दो दिनों तक लाश को घर में ही छिपाए रखा. जब लाश से दुर्गंध ज्यादा आने लगी तो उसने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.
DCP सिटी सूरज राय ने दी घटना की जानकारी
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी ने अपने बयान में बताया है कि पति रोजाना शराब पीकर आता था. उससे झगड़ता था और मारता-पीटता था. इस वजह से वह परेशान थी. शुक्रवार रात को भी नशे में आया था, तभी उसके पैर बांध दिए. इसके बाद करंट लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दो दिन से वह घटना को छुपाई हुई थी, लेकिन दुर्गंध ज्यादा आने लगी तो पुलिस को सूचना दी.