उत्तर प्रदेशभारत

‘हमारी सेटिंग हो गई है, आपको करना हो तो एडमिट कार्ड दीजिए’, UP पुलिस भर्ती परीक्षा में गैंग ऐसे करता था खेल – Hindi News | Up police recruitment examination Mirzapur Four arrested for cheating by posing as candidates giving fake solved paper stwam

'हमारी सेटिंग हो गई है, आपको करना हो तो एडमिट कार्ड दीजिए', UP पुलिस भर्ती परीक्षा में गैंग ऐसे करता था खेल

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के फर्जी पेपर सॉल्वर गैंग के चार लोगो गिरफ्तारImage Credit source: freepik

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने के गिरोह के चार लोगों को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास मोबाइल फोन में कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं. पूरा मामला देहात कोतवाली के देवापुर पचवल खजुरी नदी पुल के पास का है. पुलिस को सूचना मिली की चार लोग अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर देने के नाम पर पैसा मांग रहे हैं.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. मोबाइल फोन लेकर पुलिस ने जब चेक किया तो परीक्षा के लिए साल्व पेपर उपलब्ध होने और पहले की परीक्षा में लेन-देन से संबंधित चैटिंग मिली. साथ ही आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो डेबिट कार्ड बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी उत्तर पुस्तिका का लालच देकर पैसा लेने का रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल व लॉज में ठहरने वाले अभ्यर्थियों से योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस के सक्रियता की वजह से वहां तक गिरोह नहीं पहुंच पाई और उसके पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उत्तर पुस्तिका भी फर्जी निकला.

पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी

गिरफ्तार चारों आरोपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फॉर्म भरने के बाद एडमिट कार्ड दिखाकर लोगों को झांसे में लाकर ठगी का काम किया जाता है. जिस-जिस जगह सेंटर रहता है, वहां पर पहले से पहुंचकर लोगों से संपर्क करके कहा जाता था कि हमारा भी पेपर है, हमारी सेटिंग हो गई है आपको भी करना हो तो एडमिट कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट दीजिए. इस तरह से लोगों को फंसा कर पैसा वसूलने का प्लान था.

थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि फर्जी उत्तर पुस्तिका देकर पुलिस भर्ती परीक्षा में पैसा ठगी करने का प्लान बना रहे थे, इस दौरान पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है, जिनका नाम कमल कुमार सरोज है और वो परवाराजधर कोतवाली देहात का रहने वाला है. राधे कुमार बिंद दुल्हापुर थाना पड़री का रहने वाला है. पवन कुमार यादव जोगियाबारी देहात कोतवाली और अरुण कुमार सरोज सिउरा देहात कोतवाली के रहने वाले हैं. सभी का चालान कर दिया गया है इनके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button