उत्तर प्रदेशभारत

हाथरस गैंगरेप केस में HC का बड़ा फैसला, थाना इंचार्ज के खिलाफ केस रद्द करने से इनकार

हाथरस गैंगरेप केस में HC का बड़ा फैसला, थाना इंचार्ज के खिलाफ केस रद्द करने से इनकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट. (फाइल फोटो)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाथरस दलित दुष्कर्म कांड के समय चंदपा थाना इंचार्ज रहे इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चल रहे आपराधिक केस को रद्द करने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा थाने की सीसीटीवी फुटेज, जीडी की फर्जी इंट्री और कर्तव्य पालन में लापरवाही को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि प्रथम दृष्टया याची के खिलाफ केस नहीं बनाता.

कोर्ट ने कहा थाने में आई पीड़िता का थाना प्रभारी ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया लेकिन उसका बयान दर्ज करने की कोशिश नहीं की. यहां तक कि थाने में दो वाहन मौजूद थे, लेकिन परिवार उसे अस्पताल ऑटो से ले गया.

गाइड लाइंस का उल्लघंन

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस ने एम्बुलेंस या वाहन की व्यवस्था नहीं की. गाइड लाइंस का उल्लघंन किया. पीड़िता अस्पताल में थी तो लेडी पुलिस ने थाने में बयान दर्ज कर जीडी में झूठी इंट्री की कि चोट नहीं पाई गई. कोर्ट ने कहा थाना इंचार्ज जीडी के कस्टोडियन होते हैं. उनकी जवाबदेही है और सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने डिस्चार्ज अर्जी निरस्त कर दी है.

केस रद्द करने का कोई आधार नहीं

हाईकोर्ट ने कहा हम (हाईकोर्ट) मिनी ट्रायल नहीं कर सकती. आरोप सबूतों के आधार पर ट्रायल कोर्ट में तय होंगे. केस रद्द करने का कोई आधार नहीं है और याचिका खारिज कर दी. यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह की एकलपीठ ने थाना इंचार्ज रहे दिनेश वर्मा की याचिका पर दिया है. सीबीआई की तरफ से डिप्टी सालिसिटर जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश और संजय कुमार यादव ने प्रतिवाद किया.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 14सितंबर 20को सुबह 9.30बजे अनुसूचित जाति की पीड़िता अपनी मां के साथ चारा इकट्ठा करने गई थी. जिसे संदीप अपने साथियों के साथ खेत में घसीट कर ले गया और दुराचार करने और गला दबाकर मारने की कोशिश की. शोर मचाने पर आरोपी भाग गए. वहीं शोर सुनकर पीड़िता का भाई, दादी और अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और उसे अर्द्ध विक्षिप्त हालत में थाने लाए और शिकायत की. लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

जबकि पीड़िता ने कहा कि मेडिकल नहीं कराया गया और न ही पुलिस ने अस्पताल भेजने का इंतजाम किया. भाई ही ऑटो से जिला अस्पताल हाथरस ले गया. वहां से अलीगढ़ अस्पताल रिफर किया गया. जहां पीड़िता और शिकायतकर्ता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हुआ.

परिवार की मर्जी के खिलाफ अंतिम संस्कार

मामला मीडिया में आने के बाद राजनीति होने लगी थी. इसी बीच 29सितंबर को पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आधी रात को परिवार की मर्जी के खिलाफ अंतिम संस्कार कर दिया. मामले की जांच सीबीआई को सौपी गई. गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज हुई. सीबीआई ने संदीप, रामू, रवि व लवकुश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और विवेचना जारी रखी. बाद में थाना प्रभारी याची व अन्य के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई.

कोर्ट ने माना लापरवाही का जिम्मेदार

याची का कहना था कि घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है. उसे झूठा फंसाया गया है. उसने हर कार्यवाही की. भीड़ बहुत थी. मीडिया कवरेज हो रहा था. कोर्ट ने याची को मीडिया कवरेज न रोकने के लिए लापरवाही का जिम्मेदार माना. उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता का फोटो या वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने पर मनाही है. यह गरिमा और निजता का उल्लघंन होता है. याची ने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई. इसलिए कोर्ट ने केस कार्यवाही में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button