खेल

ODI World Cup West Indies Out Of 2023 ODI World Cup Now These Four Teams Have A Chance To Reach Super-10

ODI World Cup 2023 Top 10 Teams: पहले दो वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले 2023 विश्व कप से बाहर हो गई है. कैरेबियाई टीम के विश्व कप के सुपर-10 से बाहर होने के बाद अब इन चार टीमों के पास मेन इवेंट में शामिल होने का मौका है. 

श्रीलंका, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैड और नीदरलैंड की टीम 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली दो टीमों की दौड़ में शामिल हैं. श्रीलंका के सुपर सिक्स के तीन मैच में छह अंक हैं. टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा श्रीलंका रविवार को अगर जिंबाब्वे को हरा देता है तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा. 

वहीं अगर 2 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की टीम हार भी जाती है तो भी उसके पाक वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में क्वालीफाई करने का मौका होगा. हालांकि, तब उसे सात जुलाई को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में वेस्टइंडीज को हराना होगा. 

जिम्बाब्वे के भी तीन मैच में छह अंक हैं और उसने श्रीलंका के समान अपने सभी मुकाबले जीते हैं. टीम का नेट रन रेट (0.752) काफी अच्छा नहीं है और श्रीलंका के खिलाफ जीत के बावजूद जिम्बाब्वे की विश्व कप में जगह बनाने की राह आसान नहीं होगी. 

अपने अंतिम मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार जिम्बाब्वे को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. स्कॉटलैंड के तीन मैच में चार अंक हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से टीम की क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ी हैं. टीम अगर अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत लेती है और श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे को हरा देती है तो स्कॉटलैंड की टीम क्वालीफाई कर जाएगी. अगर जिंबाब्वे की टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो श्रीलंका, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के आठ-आठ अंक हो सकते हैं. ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा. स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 0.188 है और उसे मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अगले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 

नीदरलैंड के तीन मैच में दो अंक हैं और विश्व कप में जगह बनाने के लिए उसे ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने बाकी बचे दो मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. नीदरलैंड की टीम चाहेगी कि श्रीलंका क्वालीफाई कर ले, जिससे कि दूसरे स्थान के लिए मुकाबला उनके, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच होगा. चार टीम के बीच नीदरलैंड का नेट रन रेट ( माइनस 0.560) सबसे कम है. 

ये भी पढ़ें…

Ashes 2023: नाथन ल्योन ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों चोट लगने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए आए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button