प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, थोड़ी देर में संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

गृह मंत्री अमित सोमवार को प्रयागराज पहुंचे हैं. अमित शाह आज महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनेंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. अमित शाह अपने परिवार के साथ धर्म नगरी पहुंचे हैं. प्रयागराज पहुंचने पर उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट ने फूल देकर भव्य स्वागत किया.
अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.
अमित शाह पहुंचे प्रयागराज
गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे इस बात को लेकर महाकुंभ मीडिया सेंटर ने प्रेस रिलीज जारी की. इस प्रेस रिलीज के मुताबिक, अमित शाह पहले प्रयागराज पहुंचेंगे और त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान करेंगे. इसी के बाद वो बड़े हनुमान जी का मंदिर एवं अक्षय वट जाएंगे. इसी के साथ वो महाराज और अन्य संतों के साथ दिन का खाना खाएंगे और जूना अखाड़े का दौरा करेंगे. धर्म नगरी के दौरे के दौरान वो गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज से मिलने के लिए गुरु शरणानंद जी के आश्रम जाएंगे. इसी के बाद वो श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भी मुलाकात करेंगे. शाम को अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives in Prayagraj. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, along with his cabinet ministers, receives him at the airport.
The HM will take a holy dip at #MahaKumbh2025 today. pic.twitter.com/pU6Xk9wByc
— ANI (@ANI) January 27, 2025
सीएम योगी ने भी कैबिनेट संग किया स्नान
इससे पहले हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होने केअमि बाद से, इस आयोजन में अब तक 110 मिलियन से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जिन्होंने शुरुआती पखवाड़े के दौरान प्रयागराज में पवित्र स्नान किया.