आगरा: रस्सी से बांध भूखा रखा, तीन बार गर्भपात कराया… बेटियां होने पर पति ने ढाया जुल्म | Husband gave triple talaq after having daughters beaten and thrown out of home Police registered case stwma


सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के आगरा में बेटी होने पर बीबी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. शौहर सहित ससुराली उसे मारते पीटते. पीड़िता को घर में बांधकर भूखा रखते. बेटे की चाह में उसका तीन बार गर्भपात करा डाला. पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर शौहर समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठ-गांठ कर ली.
पीड़ित महिला पीली सशक्त सेना के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंची. उसने पुलिस के अधिकारियों को अपना दर्द बताया. उसने न्याय की मांग की. वहीं, सशक्त सेना की अध्यक्ष ने पीड़िता को इंसाफ न मिलने पर सेना सहित आमरण अनशन करने की धमकी दी है. पीली सशस्त्र सेना महिलाओं का एक संगठन है, जो महिलाओं के लिए काम करता है.
बेटी हुई तो ससुरालियों का बदल गया व्यवहार
नई आबादी शाहगंज के नदीम खान की बेटी का निकाह 21 दिसंबर 2013 को शहजादी मंडी सदर बाजार निवासी दानिश खान के साथ मय दान दहेज से हुआ था. शादी में महिला के परिजनों ने 35 लाख का दहेज दिया था. शादी के बाद महिला को दो बेटियां पैदा हुई. पीड़िता का आरोप है कि बेटियों को देख उसके पति और ससुरालीजनों का व्यवहार उसके प्रति बदल गया. आए दिन ससुराली उसके साथ मार पीट और बंधक बनाकर भूखा रखने लगे.
ये भी पढ़ें
बेटा न हुआ तो तीन बार कराया गर्भपात
इस बीच बेटे की चाह में महिला का तीन बार गर्भपात भी कराया गया. महिला का आरोप है की बेटा न पैदा कर पाने के कारण पति ने दूसरे निकाह की तैयारी कर ली. ससुराली उस पर यह दवाब बनाने लगे कि अगर घर में बेटियों के साथ रहना है तो मायके से उनके पालन के लिए 25 लाख रूपये लेकर आओ. महिला ने इसका विरोध किया तो 14 अप्रैल 2024 को उसके पति, सास, ससुर,नंद और परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया.
तीन तलाक कहकर बेटियों के साथ घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि इतना उत्पीड़न करने के बाद उसके पति ने तीन तलाक कह कर बेटियों सहित उसे घर से बाहर निकल दिया. महिला ने तीन तलाक, दहेज, मारपीट की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 313, 377, 452, 506 IPC व 3/4 द.प अधि. व 3/4 मुस्लिम महिला अधि. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस आरोपियों के साथ मिल गई. पुलिस उस पर समझौता कराने का दबाव बना रही है.
पीली सशक्त सेना के साथ पीड़िता पहुंची पुलिस मुख्यालय
पीड़ित महिला इंसाफ के लिए पीली सशक्त सेना के साथ मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंची. उसने डीसीपी पुलिस से मुलाकात कर न्याय की मांग की. सशक्त सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों से मिलकर पीड़ित महिला पर ही दबाव बना रही है. बेटी बचाओ के नारे व्यर्थ साबित हो रहे हैं. दो बेटियां पैदा होने पर पति ने तीन तलाक कह कर घर से निकाल दिया है. थाना शाहगंज पुलिस सही से विवेचना नही कर रही है. उनकी मांग है की जांच को किसी अन्य थाने द्वारा कराया जाए. अगर महिला और उसकी बेटियों को न्याय नहीं मिला तो उनकी सेना आमरण अनशन करने पर विवश होगी.