Rahul Gandhi Duplicate Joined Bharat Jodo Yatra In UP

Look like Rahul Gandhi: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार (5 जनवरी) को यूपी के शामली पहुंच चुकी है. यूपी में भी यात्रा को काफी समर्थन मिल रहा है. शामली में यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हमशक्ल भी देखने को मिला. इस शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस शख्स का नाम फैजल चौधरी है और वह मेरठ का रहने वाला है.
फैजल चौधरी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है और राहुल गांधी की तरह ही टीशर्ट में यात्रा से जुड़ा. उसे देखकर पहली नजर में सभी लोग धोखा खा सकते हैं. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
‘हम उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं’
फैजल ने एएनआई को बताया कि राहुल गांधी का हमशक्ल होने पर उसे काफी अच्छा लगता है. उसने बताया, “एक साल से उसे लोग राहुल गांधी का हमशक्ल कह रहे हैं. लोग फोटो भी खिंचाते हैं, वीडियो भी बनाते हैं. लोग जब राहुल गांधी बुलाते हैं, तो अच्छा लगता है. हम भी उनकी कॉपी हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि हम उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.” भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फैजल चौधरी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा का अच्छा मैसेज जाएगा. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और किसानों का है.”
#WATCH | Uttar Pradesh: Faisal Chaudhary, a Congress worker in Meerut, who’s a look-alike of Congress MP Rahul Gandhi, joined ‘Bharat Jodo Yatra’ yesterday in Baghpat. pic.twitter.com/wy6oEQhdaj
— ANI (@ANI) January 5, 2023
नरेश टिकैत ने राहुल को लिखी चिट्ठी
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भारत जोड़ो यात्रा निकालने के लिए राहुल गांधी को बधाई दी है. नरेश टिकैत ने एक चिट्ठी लिखकर यात्रा को अपना समर्थन दिया. उन्होंने लिखा, “आपने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए पिछले 100 दिनों में देश में ऐक वैचारिक क्रांति लाने का सराहनीय और प्रेरणदायक काम किया है. आपने यात्रा के दौरान किसानों की समस्या को भी उजागर किया है.” टिकैत ने इस यात्रा की तुलना गांधी जी के दांडी मार्च से की है.
ये भी पढ़ें-