Holi 2024 Chandra grahan yog these zodiac sign should be aware otherwise money loss health problem generate

Holi 2024: 25 मार्च 2024 को होली पर चंद्र ग्रहण का साया भी रहेगा. इस साल होली पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी कई अशुभ योग बना रही है. इस दिन कन्या राशि में चंद्रमा और केतु साथ होंगे तो वहीं मीन राशि में सूर्य और राहु की अशुभ युति से ग्रहण योग बन रहा है.
ऐसे में कुछ राशियां होली पर भूलकर भी नशा न करें, गलत संगत से दूरी बनाए रखें वरना भविष्य में बुरे परिणाम मिल सकते हैं. आर्थिक और शारीरिक तौर पर हानि हो सकती है. आइए जानते हैं होली पर किन राशियों को सावधान रहना होगा.
होली 2024 ये राशियां रहें सावधान (Holi 2024 Unlucky Zodiac Sign)
मीन राशि – होली और चंद्र ग्रहण एक साथ हैं. स्वास्थ के मामले आप सर्तक रहें, लापरवाही न बरतें. पारिवारिक रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं, अपनी वाणी पर संयम रखें. नौकरीपेशा लोग अपनी योजनाओं को शेयर न करें. कोई करीबी ही आपको धोखा दे सकता है इसलिए प्लानिंग उजागर न करें. धन खर्च पर लगाम लगाकर रखें, हानि हो सकती है.
कुंभ राशि – कुंभ राशि को भी होली और चंद्र ग्रहण के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है. लव लाइफ में बाधाएं आ सकती है, विचारों का मतभेद हो सकता है. सोच-समझकर कोई भी निर्णय लें. कारोबार में भी आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. सेहत पर खास ध्यान देने की जरुरत है. नौकरी में मेहनत करना पड़ेगी. करियर में मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि – होली पर चंद्र ग्रहण कन्या राशि में ही लग रहा है. आप परिवार के मामले में कोई भी फैसला काफी सूझबूझ से करने की जरूरत है. करियर और कारोबार में काफी तनाव झेलना पड़ सकता है. विवाद की स्थिति हो सकती है, करीबी रिश्तों में खटास हो सकती है. सेहत से जुड़ी कोई गंभीर समस्या आपको परेशान कर सकती है.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 8 या 9 अप्रैल को, यहां जानें सही डेट के साथ शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.