खेल

Australia Vs Pakistan Bomb Blast Fake News In Bangalore Before Match M Chinnaswamy Stadium World Cup 2023

World Cup 2023 Bangalore AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर में विश्व कप 2023 का मैच खेला जाना है. इससे पहले बैंगलोर में बॉम ब्लास्ट की फेक न्यूज फैलाई जा रही है. वर्ल्ड कप का 18वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि बेंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच से पहले एक धमाका हुआ है, जिससे पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को खतरा पहुंचने की उम्मीद है.

सोशल मीडिया पर मौजूद कई यूजर्स अलग-अलग तरीकों की बात कर रहे हैं, और बेंगलुरू में पाकिस्तान के मैच से ठीक पहले बॉम्ब ब्लास्ट होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए इस फर्जी पोस्ट का पर्दाफाश किया है. पीआईबी के माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट करके लोगों को जानकारी दी कि, कुछ लोग सोशल मीडिया पर बेंगलुरू में ब्लास्ट होने की झूठी ख़बर फैला रहे हैं. पीआईबी ने साफतौर पर कहा कि ये सभी दावे झूठे हैं, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बेंगलुरु में स्थित कोरमांग्ला में मौजूद एक कैफे की है. 

 

पीआईबी के इस फैक्ट चेक के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हो रही खतरे की बातों पर विराम लग गया है. बहरहाल, वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की स्थिति पर गौर करें तो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 7वें और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है. पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में भारत के खिलाफ हार गई थी. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से हार गई थी, हालांकि तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर टीम ने वापसी जरूर की थी. ऐसे में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से भी काफी शानदार मैच होने वाला है. इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड की टीम शुरुआती चारों मैच जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर है. वहीं भारत की टीम अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN World Cup 2023: क्या भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान होगी बारिश? जानें पुणे में कैसा रहेगा मौसम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button