कृति-पुलकित से लेकर रकुल प्रीत-जैकी तक, शादी के बाद इन कपल्स ने मनाई पहली होली, रंगों में सराबोर दिखे न्यूली वेड्स


कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इसी साल 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे. कृति की ससुराल में ये पहली होली थी जिसे उन्होंने काफी एंजॉय किया. एक्ट्रेस ने पुलकित संग अपनी होली की तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें कपल एक-दूजे के रंग में रंगा नजर आया.

रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर, 2023 को लिन लैशराम से शादी की थी. ऐसे में एक्टर ने शादी के बाद वाइफ लिन संग पहली होली खेली. कपल ने अपनी होली फोटो भी शेयर की जिसमें वे होली के रंग में रंगे नजर आए.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को सात फेरे लिए हैं. कपल की ये शादी के बाद पहली होली थी जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया.

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी. इस बार एक्ट्रेस ने पति संग अपनी पहली होली मनाई है.

सुरभि ने होली की फोटोज भी शेयर की हैं जिनमें वे पति संग रंग-गुलाल उड़ाती दिख रही हैं.

image 10

image 6

image 7
Published at : 26 Mar 2024 10:59 AM (IST)