खेल

sachin tendulkar holi prank yuvraj singh video yusuf pathan holi news during international masters league

Sachin Tendulkar Yuvraj Singh Prank Video: 14 मार्च को पूरे भारत में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. IPL के सितारे रियान पराग, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर खूब मस्ती भरे अंदाज में होली खेलते नजर आए. मगर भारत के दिग्गज क्रिकेटर भी मस्ती करने में पीछे नहीं हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेली जा रही है, जिसमें इंडिया मास्टर्स की टीम से सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी खेल रहे हैं. इस बीच सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के साथ मजेदार प्रैंक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सचिन ने युवराज के साथ किया प्रैंक

सचिन तेंदुलकर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद युवराज सिंह अगले दिन बहुत देर तक सोते रहे. वीडियो में सचिन अन्य कुछ लोगों के साथ हाथ में पिचकारी लिए युवराज के कमरे में जा घुसे. सचिन ने दरवाजा खटखटाया, जैसे ही युवराज बाहर आए, सभी लोगों ने मिलकर पानी की पिचकारी से लेकर गुलाल से उन्हें रंग दिया.

सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में अपने टीम मेंबर्स के साथ होली मना रहा हूं. नीली जर्सी से लेकर रंग भरे इन पलों तक. हम ऐसे होली खेलते हैं.” वहीं जब युसुफ पठान ने सचिन को भिगोने का प्रयास किया, उसके बाद सचिन ने पिचकारी से युसुफ पठान से बदला भी लिया.

फाइनल में पहुंच गया है भारत

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल मैच में इंडिया मास्टर्स का सामना ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से हुआ था. टीम इंडिया ने उस मैच को 94 रनों से जीतकर फाइनल में एंट्री मारी थी. युवराज, भारत के लिए उस मैच के हीरो रहे जिन्होंने 30 गेंद में 59 रन की धुआंधार पारी खेली थी. अब भारत का सामना फाइनल में वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका मैच की विजेता टीम से होगा.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 का सबसे उम्रदराज और युवा कप्तान कौन है? जानें सभी 10 टीमों के कैप्टन की कितनी है उम्र



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button