मनोरंजन

Saif Ali Khan get Attacked by intruder at his home Jr NTR Pooja Bhatt and many celebs reacted

Celebs On Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर पर छह बार चाकू से हमला हुआ है. एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सर्जरी चल रही है.  वहीं टाइट सिक्योरिटी के बावजूद एक्टर पर हुए इस हमले से फैंस और सेलेब्स हैरान हैं.   जूनियर एनटीआर इस घटना से सदमे में हैं. वहीं  पूजा भट्ट समेत कई स्टार्स ने घटना की निंदा की है और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.य 

जूनियर एनटीआर ने सैफ पर हुए हमले पर जताई हैरानी
सैफ के देवारा को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्टर पर हुए हमले को लेकर हैरानी जताते हुए लिखा है, “सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. उनके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना और प्रार्थना करता हूं.” 

 

पूजा भट्ट ने जताई चिंता
सैफ पर हुए हमले के बाद पूजा भट्ट ने गहरी चिंता जताई. उन्होंने लिखा, “क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है मुंबई पुलिस सीपी मुंबई पुलिस. हमें बांद्रा में ज्यादा पुलिस प्रेजेंस की जरूरत है. शहर और खासतौर पर सबअर्बन की रानी ने पहले कभी इतना अनसेफ फील नहीं किया है. प्लीज कृपया ध्यान दें.”

Saif Ali Khan Attacked: जूनियर एनटीआर से लेकर पूजा भट्ट तक, तमाम सेलेब्स ने की सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसे और उनकी एक्टर संग हाथापाई हुई. जिसमें उन्होंने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. अभिनेता की न्यूरो सर्जरी पूरी हो गई, जिसके बाद 3 इंच लंबी नुकीली चीज निकाली गई है. फिलहाल कॉस्मेटिक सर्जरी चल रही है. वहीं सैफ की टीम ने कंफर्म किया है कि घटना के दौरान करीना कपूर खान और उनके बच्चे, तैमूर और जेह घर पर थे.

ये भी पढ़ें: सैफ पर हमलावार ने किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, पुलिस ने भी कही ये बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button