Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra Revealed actress opened her production House before entering Hollywood as a plan B


प्रियंका चोपड़ी की मां मधु ने बताया कि जब प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो वह बॉलीवुड में अपने करियर के पीक पर थी. लेकिन फिर जब उन्होंने हॉलीवुड में जाने की प्लानिंग की तो उन्होंने प्लानिंग की थी कि अगर वह यहां वापस लौटें तो उनके लिए कुछ होना चाहिए.

मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि प्रियंका को सलाह दी थी कि बस सब कुछ छोड़ कर मत जाओ. उन्होंने कहा कि अगर पीसी के पास घर पर कुछ है, तो वह आत्मविश्वास महसूस करेगी और कम परेशान होगी. इस तरह हमने पर्पल पेबल प्रोडक्शंस की शुरुआत की थी. यह हमारे प्लान बी की तरह था.

प्रियंका चोपड़ी की मां मधु ने बताया कि जब प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो वह बॉलीवुड में अपने करियर के पीक पर थी. लेकिन फिर जब उन्होंने हॉलीवुड में जाने की प्लानिंग की तो उन्होंने सोचा था अगर वह यहां वापस लौटें तो उनके लिए कुछ होना चाहिए.

आज, प्रियंका केवल क्षेत्रीय फिल्में बनाती है, और प्रियंका अपने मंच और आवाज का इस्तेमाल नए लोगों को अवसर देने के लिए करती हैं. प्रियंका की मां ने कहा, चाहे वह लेखक, निर्देशक या अभिनेता हों.

डॉ. मधु ने कहा, “उनके लिए यह कठिन था, इसलिए वह दूसरों को एक मंच देना चाहती हैं.”

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कई भाषाओं में कई फिल्मों को बैंकरोल किया है. उनके दूसरे प्रोडक्शन वेंचर, वेंटीलेटर को क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार जीते.

इसके साथ ही, प्रियंका के प्रोडक्शन बैनर तले मराठी भाषा की ड्रामा फिल्म पानी ने पर्यावरण संरक्षण/संरक्षण पर बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. उन्होंने द स्काई इज़ पिंक जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूस भी किया और द व्हाइट टाइगर और टू किल ए टाइगर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रही थी.
Published at : 03 Dec 2024 08:45 AM (IST)
Tags :