रुपयों से भरा टिफिन लेकर भागा बंदर, महिला उसके पीछे दौड़ी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि… | Mainpuri Crime electrocution from high tension line death of woman due to monkey dragged


मैनपुरी में करंट लगने से महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. इस महिला को जिस तरह से करंट लगा, वह काफी हैरान करने वाला है. इसे देखकर और सुनकर अब हर कोई कहने को मजबूर है कि जब मौत आती है तो ही जाती है. दरअसल, इस महिला की मौत करीब 50 मीटर दूर पड़ोसी की छत पर उसका इंतजार कर रही थी, लेकिन महिला को मौत तक पहुंचाने का काम एक बंदर ने किया. घटना मंगलवार की सुबह मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में नगला केहरी गांव का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
इस महिला के परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह घर में बड़ा खुशनुमा माहौल था. घर के सभी लोग सुबह की चाय पीने के बाद लॉबी में बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक बंदर किचन में घुसा और एक टिफिन बॉक्स लेकर भाग गया. इस टिफिन बॉक्स में महिला ने बचत के करीब 5 हजार रुपये रखे थे. ऐसे में बंदर के हाथ में टिफिन बॉक्स देखते ही वह उसके पीछे दौड़ी, लेकिन इतने में बंदर रेलिंग कूद कर पड़ोसी की छत पर चढ़ गया. इसके बाद महिला ने बंदर को रोटी का लालच दिया. इससे बंदर ने टिफिन छोड़ दी और रोटी लेकर चला गया.
एचटी लाइन से छूते ही लग गई आग
इधर, महिला भी रेलिंग कूद कर पड़ोसी की छत पर पहुंची और अपना टिफिन उठा लिया, लेकिन जैसे ही खड़ी हुई, ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इससे जोर की स्पार्किंग हुई और महिला के शरीर में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोग महिला को बचाने के लिए कुछ करते, इससे पहले ही महिला धड़ाम से गिरी और उसकी मौत हो गई. इतने समय में उसका पूरा शरीर काला होकर बुरी तरह से ऐंठ गया था. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आपदा की तहरीर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
मुहल्ले वालों ने बताया कि लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए कई बार बिजली निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों की मुताबिक इस हाईटेंशन लाइन की वजह से महिला की मौत कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोग इस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस चुके हैं. इस घटना के बाद भी लोगों ने जमकर आक्रोश प्रकट किया. यहां तक कि पुलिस को शव तक नहीं उठाने दिया. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने जल्द से जल्द हाईटेंशन लाइन को हटवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.