Elon Musk Criticizes EVM Machine SpaceX Tesla Recall Feature Microsoft AI, ChatGPT

Elon Musk EVM Controversy: एलन मस्क हमेशा से अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. मस्क ने हाल ही में भारत के चुनावों में इस्तेमाल होने वाली EVM मशीन की आलोचना की है. मस्क के मुताबिक EVM को इंसानों और AI से कंट्रोल किया जा सकता है. जिसके चलते इसे बंद कर देना चाहिए. मस्क के इस बयान ने आग में तेल का काम किया. इस बयान के बाद भारतीय राजनिति में वाद विवाद का सिलसिला शुरू हो गया. विपक्ष ने सरकार पर उंगली उठाना शुरु कर दिया. मस्क के बयान का साहारा लेते हुए राहुल गांधी ने EVM को ब्लैक बॉक्स बता डाला. ऐसा पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने किसी चीज की आलोचना की हो. इससे पहले मस्क AI से लेकर विंडोज 11 तक की आलोचना कर चुके हैं.
AI को बता चुके हैं खतरनाक टेक्नोलॉजी
एलन मस्क का नाम दुनिया के उन लोगों में आता है, जोकि खुलकर AI का विरोध करते हैं. SpaceX और Tesla के मालिक एलन मस्क AI के आने की शुरुआत से ही मस्क समय-समय पर इसकी आलोचना करते आए हैं. उनके मुताबिक AI इंसानियत के लिए बड़ा खतरा है. AI की वजह से लोगों की नोकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. यही नहीं एलन मस्क AI के डेवलपमेंट को रोकने की भी बात कहे चुके हैं. मस्क ChatGPT का भी विरोध करते आए हैं.
We should eliminate electronic voting machines. The risk of being hacked by humans or AI, while small, is still too high. https://t.co/PHzJsoXpLh
— Elon Musk (@elonmusk) June 15, 2024
If Apple integrates OpenAI at the OS level, then Apple devices will be banned at my companies. That is an unacceptable security violation.
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
If Apple integrates OpenAI at the OS level, then Apple devices will be banned at my companies. That is an unacceptable security violation.
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
Recall फीचर की भी कर चुके हैं आलोचना
एलन मस्क और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स के बीच की टकरार कई बार देखी जा चुकी है. इसी क्रम में माइक्रोसॉफ्ट के Recall फीचर की भी खुलकर आलोचना कर चुके हैं. यही नहीं मस्क ने तो Recall फीचर की तुलना ब्लैक मिरर एपिसोड से की है. बता दें कि ब्लैक मिरर एपिसोड Netflix की एक सांइस फिक्शन सीरीज है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे समाज में अराजकता पेदा कर सकते हैं.
This is a Black Mirror episode.
Definitely turning this “feature” off. https://t.co/bx1KLqLf67
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2024
ये भी पढ़ें-
AI ने किया कमाल! UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में हासिल किए 170 अंक, टॉप-10 में बनाई जगह