उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ में बीच सड़क पर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा | Lucknow crime samata mulak chauraha Female doctor molested middle road husband beaten protested-stwma

लखनऊ में बीच सड़क पर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा

सांकेतिक फोटो

लखनऊ के समता मूलक चौराहे पर महिला डॉक्टर की कार को रोककर उसके साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला डॉक्टर के पति की पिटाई भी की है. पीड़िता की शिकायत पर गोमती नगर थाना पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़िता महिला डॉक्टर का आरोप है कि वह कार से अपने पति के साथ एक दावत कार्यक्रम से वापस लौट रही थी. उनकी कार रिवर फ्रंट समता मूलक चौराहे के पास पहुंची. वहां आरोपी फैज खान व शिवेंद्र सिंह ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया. आरोप है कि कार रुकवाकर आरोपी उससे छेड़खानी करने लगे. इस बीच पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराया. आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

1090 पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

पीड़ित महिला डॉक्टर अबरार नगर कल्याणपुर की रहने वाली है. पीड़िता का कहना है कि ठाकुरगंज चौक निवासी आरोपी फैज खान उसका काफी दिनों से पीछा कर रहा है. वह कई बार उसके साथ छेड़खानी कर चुका है. छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता ने पूर्व में 1090 पर शिकायत की लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई न होने से आरोपी का हौसला बढ़ गया.

आरोपी की धमकियों से डरा पीड़िता का परिवार

पीड़िता ने बताया कि उसकी नवंबर 2023 में शादी हुई थी. शादी के बाद आरोपी ने उसके पति पर जानलेवा हमला किया था. वह कई बार उसके पति पर हमला कर चुका है. आरोपी उसे शहर में न रहने की धमकी देता है. आरोपी फैज खान की धमकियों से पीड़िता का परिवार डरा हुआ है. कार रोककर महिला डॉक्टर के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फैज खान और शिवेन्द्र सिंह भाल पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी देखें: दिल्ली: 400 रुपये के लिए ई-रिक्शा वाले ने की हत्या, छाती-गर्दन पर मारे चाकू, सड़क किनारे फेंका शव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button