उत्तर प्रदेशभारत

UP: बारात में रास्ता भटक गया युवक,लोगों ने चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा

UP: बारात में रास्ता भटक गया युवक,लोगों ने चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा

देवरिया में चोर समझकर युवक की हुई जमकर पिटाई

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. देवरिया में एक युवक को खंभे में बांधकर लाठी डंडे और लात घूसों से जमकर पिटाई की गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तरकुलवा के पथरदेवा नगर पंचायत कस्बे सिनेमा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गोरखपुर से एक बारात आई हुई थी. मार खाने वाला युवक इसी बारात में बारातियों के साथ आया हुआ था.

जानकारी के मुताबिक युवक रात को नशे की हालत में बारात से रास्ता भटक कर बगल के कुचया वार्ड नं 5 में एक शख्स के घर पहुंच गया और उसका गेट जोर जोर से खटखटाने लगा. ऐसे में जब शख्स ने दरवाजा खोला और अंजान युवक को देखा तो चोर चोर चिलाने लगा. इलाके में एक दिन पहले ही चोरी हुई थी. इस शोर को सुनकर काफी संख्या में वार्ड के लोग इकट्ठा हो गए.

युवक को खम्भे से बांधकर की पिटाई

पड़ोसियों ने पहले तो युवक को पकड़ा, इसके बाद युवक को पकड़कर बिजली के खम्भे में रस्सी से हाथ पैर बांध कर लाठी डंडो, लात घुसो से जमकर मारने पीटने लगे. कुछ लोगों ने युवक से उसके बारे में पूछा, लेकिन नशे की हालात में होने की वजह से वो क्या बोल रहा था किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. युवक की पिटाई का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. साथ ही किसी किसी ने इस मामले की जानकारी तरकुलवा थाने को दी. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर थाने ले गई.

परिजनों को दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि पिटाई से युवक को काफी चोट आई हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी, जहां परिजन सुबह में तरकुलवा थाना पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर घर ले गए. पुलिस की जांच में भी ये मामला चोरी का निकलकर नहीं आया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button