भारत

Karnataka Election Result 2023 Independent Candidate Lata Mallikarjun Defeated Karunakara Reddy Gave Support To Congress

Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक की हरपनहल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाली लता मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस को बिना शर्त अपना समर्थन दिया है. लता मल्लिकार्जुन (Lata Mallikarjun) कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत एमपी प्रकाश की बेटी हैं. शनिवार (13 मई) को जारी किए गए नतीजों में लता मल्लिकार्जुन ने विजयवाड़ा जिले की हरपनहल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार करुणाकर रेड्डी (Karunakara Reddy) को 13,845 वोट से मात दी है. 

उनके कांग्रेस को समर्थन देने के बारे में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “लता मल्लिकार्जुन ने अपनी वैचारिक जड़ों और कांग्रेस के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त समर्थन दिया है. मैं उन्हें, उनके पति मल्लिकार्जुन और सभी समर्थकों व शुभचिंतकों को धन्यवाद देता हूं. हम मिलकर कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों की सेवा करेंगे.”

बहन ने लिया भाई की हार का बदला

लता मल्लिकार्जुन के पिता एमपी प्रकाश दिग्गज समाजवादी और जनता परिवार के नेता थे. अपने जीवन के अंतिम समय में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2011 में उनका निधन हो गया था. प्रकाश के बेटे एमपी रविंद्र जो हरपनहल्ली से 2013 में कांग्रेस के विधायक थे, 2018 में वो करुणाकर रेड्डी से चुनाव हार गए थे, उसी साल उनकी मौत हो गई थी. 

एमपी रविंद्र की मौत के बाद प्रकाश की तीन बेटियों में राजनीतिक उत्तराधिकार के लिए लड़ाई हुई. एक बेटी ने बीजेपी ज्वाइन की जबकि दो बोटियों ने कांग्रेस का दामन थामा. लता कांग्रेस में शामिल हुईं, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया और चुनाव जीत गईं. 

रेड्डी भाईयों की राजनीति हाशिए पर

कर्नाटक के रेड्डी भाईयों को इस चुनाव में जोरदार झटका लगा है. पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी ने गंगावटी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है, लेकिन जनार्दन की पत्नी और दोनों भाई चुनाव हार गए हैं. बेल्लारी में इस परिवार का खास दबदबा है. बेल्लारी जिले की सभी सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. 

बेल्लारी सिटी से जी जनार्दन रेड्डी की पत्नी जी लक्ष्मी अरुणा को कांग्रेस के नाराभरत रेड्डी ने 37 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. इसी सीट पर बीजेपी के लिए चुनाव लड़ रहे जनार्दन रेड्डी के भाई जी सोमशेखरा रेड्डी को 37,155 वोट मिले वो तीसरे नंबर पर रहे. वहीं जनार्दन रेड्डी के दूसरे भाई व बीजेपी उम्मीदवार जी करुणाकर रेड्डी को लता मल्लिकार्जुन ने हराया है.

ये भी पढ़ें- 

सीएम की रेस में शामिल डीके शिवकुमार बोले, ‘जब कांग्रेस के विधायक छोड़ कर गए तब भी…’, दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button