मनोरंजन

IND vs SA T20 World Cup 2024 Anushka Sharma kajol Ajay devgn to tripti dimri celebs celebrating india t 20 World Cup final victory

IND vs SA T20 World Cup 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की है. भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा. रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात दे दी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना सकी. भारत की वर्ल्ड कप जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. आइए देखते है कि किस सेलेब ने टीम इंडिया के लिए क्या कहा है.

अनुष्का शर्मा बोलीं- ओह माय गॉड


भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप, गदगद हुआ बॉलीवुड, अजय-काजोल और अनुष्का सहित इन सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत से ठीक पहले का एक मूमेंट शेयर किया. जब डेविड मिलर का विकेट गिरा तो इससे अनुष्का हैरान थीं. उन्होंने इससे जुड़ी स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाते हुए लिखा ओह माय गॉड

अजय देवगन बोले- आपने इतिहास रच दिया

अजय देवगन ने टीम इंडिया की जीत पर एक्स पर पोस्ट की. सुपरस्टार ने लिखा है कि, ‘शब्दों में खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता! बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया. यह जीत हमारे कानों में गूंज रही है.’

कार्तिक बोले- दिल जीत लिया


एक्टर कार्तिक आर्यन ने चैंपियन टीम इंडिया के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ‘टीम इंडिया, जिसने सरेंडर करने से किया इनकार. आज विश्व कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए, टीम इंडिया. ऐतिहासिक जीत.’

अर्जुन रामपाल ने की दिग्गजों की तारीफ

उफ्फ्फफफफ. आखिरकार हम फाइनल जीत गए. मेरे लिए जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैं. सूर्यकुमार यादव वो कैच प्रेशर में सबसे अच्छा कैच था. हार्दिक पंड्या तोड़-फोड़ करने वाले है. आखिरी ओवर में उन्होंने धैर्य बनाए रखा. विराट कोहली उस पारी के लिए बहुत अच्छा लग रहा है और अब बहुत मायने रखता है. लेकिन रोहित शर्मा ड्राई रन को तोड़ना मेरे लिए सोने पर सुहागा है. एक बेहतरीन खेल. शाबाश #दक्षिणअफ्रीका लेकिन नीले रंग के लोग चैंपियन हैं और आज यही हमारे लिए मायने रखता है. सभी को बधाई. भारत जीता. भारत चैंपियन. #indiachampions #indiavssouthafrica #T20IWorldCup .’

काजोल ने ऐसे जताई खुशी

भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप, गदगद हुआ बॉलीवुड, अजय-काजोल और अनुष्का सहित इन सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप, गदगद हुआ बॉलीवुड, अजय-काजोल और अनुष्का सहित इन सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

काजोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो लगाया है. जिसमें वे मैच के आखिरी मूमेंट को देखती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने लिखा है कि, ‘लंबे समय के बाद इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. मैं चिल्ला रही हूं.’

टीवी की सीता ने भी मनाई खुशी

भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप, गदगद हुआ बॉलीवुड, अजय-काजोल और अनुष्का सहित इन सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

टीवी की सीता यानी कि दीपिका चिखलिया ने अपने घर पर मैच का आनंद लिया. उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगते हुए लिखा कि, ‘घर पर मैच फीवर.’

तृप्ति डिमरी भी दिखीं खुश

भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप, गदगद हुआ बॉलीवुड, अजय-काजोल और अनुष्का सहित इन सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

तृप्ति डिमरी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी मनाई. उन्होंने यह तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई. 

यह भी पढ़ें: जब क्रिकेट होस्टिंग पर मंदिरा बेदी को सुनाई गई खरी-खोटी, कमेंट्स पढ़ने से रोका, एक्ट्रेस बोलीं- घूरते थे क्रिकेटर्स, हरकतों से लगता था डर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button